Advertisement

क्रॉप टॉप-रिप्ड जींस में Nikki Tamboli का दिखा बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को कॉपी कर रहीं

नए लुक में निक्की तंबोली ब्लैक रिप्ड जींस और बोल्ड क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल में निक्की अपने इस अंदाज में भी काफी गॉर्जियस लग रही हैं. लेकिन निक्की के इस लुक को देखकर फैंस को उर्फी जावेद की याद आ गई है.

निक्की तंबोली निक्की तंबोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • निक्की के नए लुक को उर्फी जावेद से किया जा रहा कंपेयर
  • फैंस निक्की को बता रहे उर्फी की कॉपी
  • सोशल मीडिया पर वायरल उर्फी का लुक

बिग बॉस 14 के बाद से निक्की तंबोली पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रही हैं. शो ने निक्की के करियर को कामयाबी की एक ऊंची उड़ान दी है. निक्की बिग बॉस 14 की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल कंटेस्टेंट्स थीं और शो के बाद भी वो अपने बोल्ड फैशन सेंस से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. 

निक्की को देखकर फैंस को क्यों आई उर्फी जावेद की याद?

Advertisement

फैशन की बात करें तो निक्की तंबोली का खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट है. लेकिन अब उनके नए लुक की वजह से एक्ट्रेस को फैशन क्वीन उर्फी जावेद से कंपेयर किया जा रहा है. 

दरअसल, नए लुक में निक्की तंबोली ब्लैक रिप्ड जींस और बोल्ड क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल में निक्की अपने इस अंदाज में भी काफी गॉर्जियस लग रही हैं. लेकिन निक्की के इस लुक को देखकर फैंस को उर्फी जावेद की याद आ गई है, क्योंकि उर्फी अक्सर ही अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और इस तरह के बोल्ड लुक्स में फोटोज शेयर करती हैं. 

83 Trailer Reaction: ट्रेलर में छाए रणवीर सिंह, दमदार एक्टिंग की तारीफ, फैंस बोले- ऐतिहासिक 

निक्की के लुक पर यूजर्स क्या कह रहे हैं?
इस लुक में निक्की तंबोली के वीडियो और फोटोज सामने आते ही फैंस ने उन्हें उर्फी जावेद से कंपेयर करना शुरू  कर दिया. फैंस का कहना है कि निक्की भी अब उर्फी को कॉपी करने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा- उर्फी की कॉपी करने में लग गई हैं यह अब. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- यह उर्फी से तो नहीं मिली है ना. 

एक दूसरे यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- उर्फी और निक्की दोनों के डिजाइनर एक ही हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement