Advertisement

डिजाइनर ने Nisha Rawal-Karan Mehra के रिश्ते को लेकर किया खुलासा, फैन बोले- टीवी पर लाइव दिखाना चाहिए तलाक का केस

निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आया हुआ है. दोनों के खराब रिश्ते को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे पर भारी-भरकम इल्जाम भी लगा रहे हैं. अब डिजाइनर रोहित वर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने आठ साल पहले 2014 में करण और निशा के रिश्ते को बचाया था. 

निशा रावल, करण मेहरा निशा रावल, करण मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आया हुआ है. दोनों के खराब रिश्ते को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे पर भारी-भरकम इल्जाम भी लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फरेंस में निशा रावल के बारे में बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि निशा का एक्टर रोहित सतिया से अफेयर चल रहा है. 

Advertisement

करण के खुलासों के बाद एक्ट्रेस कश्मीरा शाह सामने आई थीं. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है करण मेहरा मासूम हैं. करण ने रोहित वर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया है. रोहित, निशा को सपोर्ट कर रहे थे. अब डिजाइनर रोहित वर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने आठ साल पहले 2014 में करण और निशा के रिश्ते को बचाया था. 

रोहित वर्मा ने कपल के रिश्ते पर कहा ये

सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए रोहित वर्मा ने कहा, '2014 में उन दोनों की शादी में दिक्कतें आई थीं. मैंने की शादी बचाई थी और करण से बात कर बताया था कि वह कहां गलती कर रहे हैं. लेकिन निशा ऐसा इंसान हैं, जो प्यार की भूखी हैं. वह एक टूटे हुए परिवार से आई हैं. उन्हें कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला. उनकी मां ने उन्हें बहुत धैर्य से पाला है.'

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'निशा के सभी एक्स बॉयफ्रेंड उनपर खूब प्यार लुटाते थे. मैंने उनकी जर्नी को देखा है. वो समझदार लड़की है और उनकी जुबान पर सरस्वती है. वो किसी को भी मना सकती हैं. यही उनकी खासियत है. वह इतनी बुरी इंसान नहीं हैं. लेकिन अगर आप अपने दोस्त एक साथ खड़े हो और आपका दोस्त गलत राह पर जा रहा हो, तो आपको उसे बताना होता है.'

यूजर्स ने रोहित को लिया आड़े हाथ

रोहित वर्मा का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इसपर अपना रिएक्शन देने में लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि वह करण और निशा के डिवोर्स के केस को टीवी पर देखना चाहते हैं. जैसे हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस टीवी पर दिखाया गया था. एक यूजर ने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि करण का केस टीवी पर लाइव चले. जैसे जॉनी और एम्बर का था. मुझे पता है करण उसके खिलाफ लड़ाई जीत जाएंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ करण ने इसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया. ये उसी के लायक है.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसने अपनी आंखों से कुछ नहीं देखा. जो कहानी इंडियन एम्बर हर्ड ने सुनाई उसी को सुनकर ये करण मेहरा की इमेज मीडिया के सामने बिगाड़ने में लगा है. और अब ये शिकायत कर रहा है कि करण इससे गुस्सा है? इसे क्या लगा था? इसने उसकी पूरी जिंदगी खराब कर दी.'

Advertisement

एक और शख्स ने कमेंट किया, 'कितना फेक आदमी है. इसको निशा के सामने भी अच्छा बनना है, करण के सामने भी देश के सामने भी. किसी एक के तो हो. डिप्लोमेसी की भी हद होती है. साफ दिख रहा है ये जनता है निशा गलत है. लेकिन हिम्मत नहीं बोलने की. ऐसे दोस्तों से भगवान बचाए.'

करण ने किया मानहानि का केस

करण मेहरा ने अपनी प्रेस कॉन्फरेंस में बताया था कि उन्होंने निशा के दोस्तों रोहित वर्मा, मुनीशा खटवानी और रोहित सतिया पर मानहानि का मुकदमा दायर करवाया है. उनका कहना है कि इन लोगों ने मिलकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है. साथ ही बातों को गलत बताया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement