
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 को काफी पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी चार्ट में भी बराबर बना हुआ है. इंडियन आइडल में जल्द आपको नए साल का जश्न देखने को मिलेगा. इससे पहले अपकमिंग वीकेंड में फराह खान स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा. फराह की फिल्मों के गाने कंटेस्टेंट्स गाएंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा.
इंडियन आइडल में गेस्ट बनीं फराह खान
लेकिन फन के बीच फराह खान का इमोशनल साइड भी दिखेगा. शो में आप जानी मानी डायरेक्टर फराह खान को इमोशनल होते हुए देखेंगे. फराह खान अपने और परिवार के स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक होंगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि फराह की जबरदस्त एंट्री होती है. तालियों के साथ उनका शो में स्वागत किया जाता है. कंटेस्टेंट बिदिपता की शानदार गायिकी उनके रोंगटे खड़े कर देती हैं. उनके टैलेंट की वो कायल हो जाती हैं. इसके बाद वो पुराने दिनों को याद कर इमोशनल होती दिखती हैं.
क्यों रो पड़ीं फराह खान?
फराह कहती हैं- हमारे पास घर नहीं था. साजिद, मैं और मेरी मां एक स्टोर रूम में रहे हैं 6 साल. फराह खान का ये खुलासा सेट पर हर किसी को चौंका देता है. फराह की आंखों में आंसू होते हैं. वे रो पड़ती हैं. फराह को रोता देख सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी उन्हें हिम्मत देते हुए गले से लगाते हैं. इंडियन आइडल का ये स्पेशल एपिसोड अपकमिंग शनिवार को टेलीकास्ट होगा.
फराह ने लिया बिदिपता का ऑडिशन
फराह खान शो में इंडियन आइडल 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट बिदिपता चक्रवर्ती को डायरेक्ट भी करेंगी. उन्होंने बिदिपता को ओम शांति ओम की शांतिप्रिया बनाया. बिदिपता ने दीपिका पादुकोण का ओम शांति ओम मूवी का वायरल सीन किया, जिसमें एक्ट्रेस पब्लिक को हाथ हिलाते हुए ग्रीट करती हैं. बिदिपता ने दीपिका का हिट डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत' भी बोला. बिदिपता के एक्टिंग स्किल्स को देख फराह खान काफी इंप्रेस भी हुईं. उन्होंने कहा- इसने तो मुझसे अच्छी डायलॉग डिलीवरी की है.
आप इस मजेदार एपिसोड को देखना इस शनिवार बिल्कुल मिस न करें.