Advertisement

Kapil Sharma का Tip Tip गाने पर डांस, फराह खान बोलीं- ये डांस देख बारिश ही बंद हो जाए

रवीना टंडन ने अपने सुपहिट सॉन्ग टिप टिप बरसा गाने पर परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की. रवीना टंडन के साथ कपिल शर्मा ने भी टिप टिप गाने पर डांस किया. बाद में जब कपिल शर्मा ने पूछा कि आपको मेरा डांस अच्छा लगा? कोरियोग्राफर फराह खान ने इसका ऐसा मजेदार जवाब दिया कि कपिल शर्मा देखते रह गए.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • फराह खान ने की कपिल शर्मा की खिंचाई
  • टिप टिप गाने पर कपिल शर्मा ने किया डांस

द कपिल शर्मा शो में अक्सर कॉमेडियन कपिल शर्मा की गेस्ट ने बोलती बंद की है. अपकमिंग एपिसोड में हमें ऐसा फिर से देखने को मिलेगा. जब फराह खान और बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन ने कपिल शर्मा से खूब मजे लिए. फराह खान ने कपिल शर्मा के डांस का मजाक उड़ाया. कहा कि उनका ये डांस देख बारिश बंद हो जाएगी.

Advertisement

फराह खान ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. शो में फराह खान और रवीना टंडन गेस्ट बनकर आएंगी. रवीना टंडन ने अपने सुपहिट सॉन्ग टिप टिप बरसा गाने पर परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की. रवीना टंडन के साथ कपिल शर्मा ने भी टिप टिप गाने पर डांस किया. बाद में जब कपिल शर्मा ने पूछा कि आपको मेरा डांस अच्छा लगा? कोरियोग्राफर फराह खान ने इसका ऐसा मजेदार जवाब दिया कि कपिल शर्मा देखते रह गए.

92 साल की लेजेंडरी सिंगर Lata mangeshkar कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती
 

फराह खान ने कहा- ये डांस देखकर बारिश ही बंद हो जाए. अर्चना पूरन सिंह इसके बाद ठहाके मारकर हंसती हैं. तो कपिल कहते हैं- तो मैं आपको अर्चना पूरन सिंह का डांस दिखाऊं? इस पर फराह खान कहती हैं- मैंने इनका डांस देखा है, मैंने इन्हें बहुत बार कोरियोग्राफ किया है. मेरा करियर डूबते डूबते बचा है. शो में फराह खान और कपिल शर्मा जमकर एक दूसरे की टांग खिंचाई की. वे दोनों एक दूसरे का मजाक उड़ाने से नहीं चूके.

Advertisement

इस फिल्म में साथ नजर आएंगे Vicky-Katrina! एक्टर के जवाब का इंतजार
 

शो का प्रोमो काफी धमाकेदार है. कपिल शर्मा ने फराह खान और रवीना टंडन के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स भी पढ़वाए. एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं हुआ. कृष्णा अभिषेक ने भी टिप टिप गाने पर डांस किया. जैमी लीवर ने फराह खान की मिमिक्री की.  

तो हो गए ना आप भी कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए बेसब्र? 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement