ऑनलाइन बोलते थे एक्शन व कट, ऐसे शूट हुई बरखा-इंद्रनील की फिल्म
कोरोना के इस काल में शूटिंग के तरीकेकार में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसे में प्रोड्यूसर व एक्टर दामिनी के शेट्टी ने अपनी फिल्म चॉइसेस की भी शूटिंग भी अनोखे अंदाज में की है. बता दें, इस पूरे फिल्म को जीरो क्रू मेंबर्स के शूट किया गया है. डीओपी, डायरेक्टर्स ने ऑनलाइन रहकर इंस्ट्रक्शन दिए हैं.
रामानंद सागर के बहुचर्चित शो श्री कृष्णा में यशोदा किरदार निभाने वालीं दामिनी के शेट्टी पिछले कुछ सालों से प्रोड्यूसर का भार संभाल रही हैं. दामिनी ने हाल ही में लॉकडाउन के दौरान एक शॉर्ट फिल्म 'चॉइसेस' का निर्देशन किया है.
इस शॉर्ट फिल्म की खासियत यह है कि इसे बिना किसी क्रू मेंबर के सहारे शूट किया गया है. इसमें टीवी जगत के मशहूर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील हैं.
अपने इस एक्सपेरिमेंट के बारे में बात करते हुए दामिनी कहती हैं, जब यह आइडिया दिमाग में आया और मैंने डिसकस किया, तो पहले लगा कि यह असंभव है. हालांकि कोरोना काल ने बहुत सी अंसभव चीजों को संभव करवा दिया है, तो मेरा यह एक्स्पेरिमेंट भी काम आ गया. लोगों को यह इतना पसंद आया कि वे मुझसे पूछ रहे हैं कि आखिर कैसे कर लिया हमने.
दामिनी आगे कहती हैं, इसके लिए जो सबसे जरूरी चीज थी, कि यहां आपको ऐसे स्टारकास्ट को चुनना था, जो साथ रहते हों और बेहतर एक्टर भी हों. इंद्रनील और बरखा से बेहतर ऑप्शन मुझे कोई और लगा नहीं. इसके बाद जो जरूरी चीज थी कि आप अपनी कहानी व स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह तैयार रहें. ताकि चीजों को एक्सीक्यूट करने में दिक्कत नहीं आए.
बरखा-इंद्रनील से क्रिएटिव झगड़े भी हुए
जब सारी चीजें ऑनलाइन हो रही होती हैं, और वो भी एक्सपेरिमेंट के तौर पर की जा रही हो, तो जाहिर है क्रिएटिव डिफरेंस तो होना लाजमी है. हमारे बीच क्रिएटिव लड़ाईयां भी हुईं क्योंकि उन्होंने नहीं सोचा था कि हम इस कदर कैमरा एंगल और पोजिशन का बारीकी से ध्यान रखेंगे. हालांकि पूरे प्रोसेस में डीओपी और टेक्निशन ऑनलाइन होकर एक शूटिंग सेट की तरह ही काम कर रहे थे. मेरी बेटी जो फिल्म स्टडी कर रही है, उसने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मेरी बहुत मदद की है.