Advertisement

Film Wrap: जनता की मदद को आगे आए टीवी के राम, सोनू सूद यूं कर रहे लोगों की हेल्प

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. उनको गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है. एक्टर ने अब एक ऐप लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है. ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए हैं. रेमडेसिविर समेत कई सारी दवाइयों की काला बाजारी शुरू हो गई है. ऐसे में कई सारे स्टार्स अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Advertisement

सोनू सूद ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म, जरूरतमंदों को दिलवाएंगे बेड्स, दवाइयां और ऑक्सीजन 

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. उनको गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है. एक्टर ने अब एक ऐप लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है.  

जनता की मदद को आगे आए टीवी के राम, गुरमीत चौधरी बनवा रहे 1000 हॉस्पिटल बेड्स 

ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए हैं. रेमडेसिविर समेत कई सारी दवाइयों की काला बाजारी शुरू हो गई है. ऐसे में कई सारे स्टार्स अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोनू सूद तो इस नेक काम में लगे ही हुए हैं साथ ही अब टीवी के राम, गुरमीत चौधरी ने भी लोगों की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ा दिया है. 

Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भारत के लिए की दुआ, बोले- हम आपके साथ हैं

ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी भारत और उसके वासियों के लिए दुआ की. अली जफर ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं. #PakistanstandswithIndia.'' अली जफर के अलावा पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किए. 

सुबह 4 बजे बर्फीले पानी में की 'फिदाई' की तैयारी, एली अवराम का खुलासा 

फिदाई डांस वीड‍ियो की तैयारी को लेकर एली अवराम ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. गाने का एक स्ट‍िल शेयर करते हुए एली ने कैप्शन में लिखा- 'ये मैं हूं सुबह के 4 बजे, बर्फ से ठंडे पानी में...पर मुझे इससे प्यार है'. 

जब 'द जोया फैक्टर' करने पर अंगद से नाराज थे पिता बिशन सिंह बेदी, यूं किया था रिएक्ट

फिल्म में अंगद बेदी ने रॉबिन रावल नाम के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था जो इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा था. मगर उनका रोल जरा निगेटिव शेड का था. ये बात उनके पिता और खुद क्रिकेट का बड़ा नाम रहे बिशन सिंह बेदी को रास नहीं आई. हालिया इंटरव्यू में अंगद बेदी ने इस बारे में बात की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement