Advertisement

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद काम पर लौटीं कविता कौशिक, शेयर किया वीडियो

पिछले दिनों अली गोनी के एव‍िक्शन के बाद कव‍िता ने भी बिग बॉस के मुख्य दरवाजे से बाहर वॉक आउट कर लिया. घर से बाहर जाने के बाद कव‍िता वापस अपनी दुनिया में रम गई हैं. वे वापस काम में लग गई हैं.

कव‍िता कौश‍िक कव‍िता कौश‍िक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

बिग बॉस 14 के सफर में टीवी एक्ट्रेस कव‍िता कौश‍िक ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. लेक‍िन पिछले दिनों अली गोनी के एव‍िक्शन के बाद कव‍िता ने भी बिग बॉस के मुख्य दरवाजे से बाहर वॉक आउट कर लिया. घर से बाहर जाने के बाद कव‍िता वापस अपनी दुनिया में रम गई हैं. वे वापस काम में लग गई हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट वर्क का एक वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement

कव‍िता ने 'श्रींगार' डांस परफॉर्म करते हुए अपना एक वीड‍ियो साझा किया है. इसमें वे ट्रेड‍िशनल कपड़ों और जूलरी पहने एक कमरे में नृत्य करती नजर आ रही हैं. यह उनके नए फोटोशूट के समय का वीड‍ियो है. कव‍िता ने कुछ समय पहले ऐसे ही डांस पोज देते हुए अपनी एक फोटो शेयर कर बताया था कि ये उनकी नई प्रोफाइल फोटो होगी. तस्वीर में कव‍िता ऐसे ही गहनों का श्रृंगार लिए इंड‍ियन डांस फॉर्म में नजर आईं. 

देखें: आजतक LIVE TV

बात करें बिग बॉस शो की तो इसमें कव‍िता ने दो बार एंट्री ली. पहली बार कव‍िता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आईं. यहां आने के बाद से ही एजाज खान संग उनकी जोरदार बहसबाजी करना दर्शकों को पसंद नहीं आया. नॉमिनेशन में ऑड‍ियंस ने उन्हें कम वोट्स दिए और वे एव‍िक्ट हो गईं. कव‍िता को शो में आने का दूसरा मौका दिया गया लेक‍िन इस बार भी उनके रवैये और शो में अली गोनी, एजाज, जैस्मिन भसीन, रुबीना-अभ‍िनव संग उनकी लड़ाई से तंग आकर उन्होंने खुद ही शो को छोड़ दिया. 

Advertisement

लगता है बाहर आकर कव‍िता ने चैन की सांस ली है. उनकी लेटेस्ट पोस्ट तो यही कह रही है. अब शो से उनका यूं निकलना बिग बॉस 14 का कोई गेम प्लान था या सच यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement