
तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो में से एक है. आए दिन शो में मजेदार सीन देखने को मिलते हैं, जो कि सभी का काफी एंटरटेनमेंट करते हैं. हालांकि, इस शो का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चेहरा दिशा वकानी उर्फ़ दया बेन काफी टाइम से गायब हैं. उनके फैंस उनको देखने के लिए काफी बेताब हैं, जिसका सबूत हम आपको दे सकते हैं. दिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जोकि उनके एक फैन द्वारा एडिट किया गया है.
दिशा वकानी उर्फ़ दया बेन का फनी वीडियो
उनका ये वीडियो फैन पेज पर देखने को मिला. ये वीडियो किसी हॉलीवुड फिल्म का है, जिसपर उनके फैन ने किसी एप्लीकेशन से दिशा वकानी का चेहरा लगा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कभी दिशा कुछ सोच रही हैं, कभी शॉपिंग कर रही हैं, तो कभी भागते हुए सड़क पर गिर जाती हैं. उनका ये फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
फैंस ने किया रिएक्ट
दिशा के फैंस इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दया बेन आपकी बहुत याद आती है, शो में वापिस आ जाओ" दूसरे यूजर ने लिखा, "दिशा आप बढीया हैं" इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने हसने वाली इमोजी शेयर की है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल जो रहा है.
दिशा ने आखिर क्यों लिया है ब्रेक?
गुजरात से आने वाली दिशा वकानी की जिंदगी की बात करें तो उन्होंने मां बनने के बाद टीवी से ब्रेक ले रखा है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने अभी तक उनकी जगह किसी को कास्ट नहीं किया है.
टीवी पर शो का एनिमेटेड वर्जन
बता दें, दिशा वकानी को लेकर फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि दिशा की शो में वापसी कब होगी. लेकिन दिशा वकानी को लेकर अब तक कुछ फाइनल नहीं हो पा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश भर में इतना ज्यादा पॉपुलर है कि अब इसका एनिमेटेड वर्जन भी शुरू हो चुका है. उनके इस वर्जन को ऑडियंस काफी पसंद कर रही हैं. टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो की तरह एनिमेशन वर्जन में भी तारक मेहता, जेठालाल, चंपक चाचा, भिड़े, पोपट लाल और टप्पू जैसे कैरेक्टर्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं दयाबेन का भी एक करैक्टर है.