Advertisement

तुनिशा शर्मा सुसाइड के बाद एक्शन में FWICE, प्रेसीडेंट बोले- कोई जीए या मरे, बस पैसों की प्रोड्यूसर को चिंता

4 जनवरी तुनिशा शर्मा के बर्थडे पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई. प्रेस रिलीज में प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने कहा, "सेट पर काम करने के दौरान एक एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है. इसके लिए अलीबाबा शो के प्रोड्यूसर पर एक्शन लेना चाहिए."

तुनिशा शर्मा, शीजान खान तुनिशा शर्मा, शीजान खान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

FWICE के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने अलीबाबा शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी की है. बीएन तिवारी ने शो के प्रोड्यूसर अलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. FWICE के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी का कहना है कि अगर वो अपनी जिम्मेदारी ढंग से निभाते तो सेट पर ऐसा हादसा नहीं होता.

तुनिशा की डेथ के बाद एक्शन में FWICE

Advertisement

4 जनवरी तुनिशा शर्मा के बर्थडे पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई. प्रेस रिलीज में प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने कहा, "सेट पर काम करने के दौरान एक एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है. 15 दिनों से उनका आपस में झगड़ा चल रहा था. सेट पर इतनी लापरवाही कैसे हुई. उस एक्टर (शीजान) ने लोगों के बीच उसे (तुनिशा) को थप्पड़ मारा था. आपके शो की हीरोइन है और उसे मारा जाता है. प्रॉड्यूसर की जिम्मेदारी बनती है कि वो मामले की तह तक जाए, लेकिन उनकी तरफ से रवैया बहुत ही केयरलेस रहा है. 

आगे वो कहते हैं, "उस लड़की को अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं थी. वो प्राइवेट गाड़ी में लेकर गए. यहां मामला शांत नहीं हुआ है, आपने वहां चुपके से हीरो-हीरोइन के बगैर शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. ये जाहिर करता है कि आप हाय पैसा, हाय पैसा करने वाले नीयत के इंसान हैं. आपके अंदर कोई इंसानियत और मानवता नाम की चीज है ही नहीं. फेडरेशन के तौर पर मैं मांग रखता हूं कि प्रोड्यूसर पर भी एफआईआर हो. ऐसा प्रोड्यूसर जिसके अंदर मानवता ही नहीं है, तो एक बड़ी टीम को कैसे लेकर चलेगा. सेट पर प्रॉपर इंतजाम होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसके लिए रिस्पॉन्सिबल केवल प्रॉड्यूसर ही होंगे." 

Advertisement

बीएन तिवारी ने ये भी कहा, "मैं ये तमाम सेट पर शूटिंग के दौरान सिक्यॉरिटी की गुहार कर रहा हूं. काउंसलर, एंबुलेंस, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी चीजें उपलब्ध हों. प्रोड्यूसर बॉडी हमें अश्योरिटी दे कि आज के बाद से इस तरह का हादसा नहीं होगा. सेट पर गाइडलाइन के हिसाब से लोगों के लिए काउंसलर रखा जाएगा. अगर इस तरह से बात नहीं बनती है, तो चैनल पर भी कार्रवाही होगी." इसके अलावा उन्होंने शो की शूटिंग शुरू होने पर भी आपत्ति जताई है. 

4 जनवरी को था तुनिशा का बर्थडे

4 जनवरी को तुनिशा शर्मा अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही होती, पर 24 दिसंबर को उन्होंने अलीबाबा शो के सेट पर फांसी लगाकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली. तुनिशा अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन यादें हमेशा चाहने वालों के साथ रहेंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement