
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमने अपनी तरफ से चीफ मिनिस्टर को सूचना दे दी है आज से 12 घंटे शूटिंग शुरू करेंगे.
नई गाइड लाइन की जरूरत नहीं हम संभाल लेंगे
बी एन तिवारी कहते है, "हमने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दे दी है कि हम आज से 12 घंटे शूटिंग करने जा रहे हैं. जो पहले सरकारी गाइड लाइन के चलते 7 से 8 घंटे रखी गई थी. उसके अलावा मास्क लगाना सेनिटाइजर लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इत्यादि शामिल था. हम वो सारे नियम जो पहले सरकार द्वारा शूटिंग करने के लिए बनाए गए थे उन्हीं का पालन कर रहे हैं और अब तक किसी भी हमारे सिनेकर्मी को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है और नहीं किसी तरह का कोई भी ईश्यू हुआ है. बस हम 8 घंटे की जगह 12 घंटे शूटिंग करेंगे और इसमें हमें सरकार का सहयोग चाहिए.''
बिना वैक्सीन नहीं होगी शूटिंग के सेट पर एंट्री
तिवारी कहते है, 'हमने बड़ी ही सख्ती के साथ फिल्म जगत से जुड़े हर एक सदस्य चाहे वो कलाकार हो या टैक्नीशियन या फिर स्पॉट से जुड़ा कोई भी कर्मचारी हो उसका वैक्सीन लगाना अनिवार्य रखा है. अगर वैक्सीन नहीं लगी होगी और उसका कोई प्रमाण या सर्टिफिकेट नहीं होगा तो उसे सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी. जिस तरह सरकार ने कहा है कि आपका परिवार आपकी जिम्मेदारी तो मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म जगत ही हमारा परिवार है और इसकी जवाबदारी भी हमारी ही है.'
दिन-रात शूटिंग शुरू होने से लौटेंगे गांव गए वर्कर्स
'कम घंटों की शूटिंग की इजाजत के चलते इस महामारी में जो वर्कर्स अपने-अपने गांव वापस लौट गए हैं उन्हें भी वापस लौटने के लिए काम की जरूरत है. लेकिन पुरानी सरकारी गाइड लाइन के चलते वो भी कुछ नहीं कर सकते अगर फिर से शूटिंग शुरू हो जाती है. और हम जिम्मेदारी के साथ दिन और रात शूटिंग करते हैं तो गांव गए वर्कर्स को भी वापस आने का मौका मिलेगा और ठप पड़ा ये व्यवसाय कई परिवार के पालन पोषण में मदद करने के लिए दोबारा अपने पांव पर खड़ा हो पाएगा. इस लिए गाड़ी का पटरी पर वापस लौटना बहुत जरूरी है.'
पति विवेक की बाहों में दिव्यांका त्रिपाठी, फोटो शेयर कर लिखा- आज फिर तुम पर प्यार आया है...
यशराज ने लगवाई 1100 लोगों को वैक्सीन दी 5 स्टार फैसिलिटी
'हम लगातार प्रयास कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सके. इसके लिए हम कई दिनों से कई प्रोडेक्शन हाउस की मदद से भी इस ड्राइव को अंजाम दे रहे हैं हाल ही में हमने यशराज फिल्म की तरफ से 1100 लोगों को वैक्सीन लगाई और अभी 30 हजार लोगों को और लगाने जा रहे है. यशराज की तरफ से बहुत ही अच्छा बंदोबस्त किया गया है. आप आइए अपनी वैक्सीन लीजिए थोड़ी देर बैठिए खाइए पीजिए और आधे घंटे के अंदर अपना वैक्सीन प्रमाणपत्र ले कर जाइए जिसकी हम हार्ड कॉपी तुरंत मुहैया करा देते है.'
Sherni Review: जंगल, राजनीति और शेरनी की तलाश, रोमांच की कमी लेकिन बड़ी सीख देती है फिल्म
हम सरकार की तरफ से वैक्सीन मिलने का इंतजार नहीं कर रहे
'कई दिनों से चली आ रही वैक्सीनेशन की इस ड्राइव में हम ज्यादा से ज्यादा सिने कर्मचारियों को वैक्सीन देने का प्रयास कर रहे हैं. हम सरकारी वैक्सीन मिलने का इंतजार नहीं कर रहे है वो हमारी संस्था खुद अपने कर्मचारियों को वैक्सीन देने के लिए पर्याप्त प्यार कर रही है और हम उम्मीद है की हम जल्द ही अपने सभी वर्कर्स को डोज दे देंगे.'