मुकेश खन्ना को शो पर बुलाया नहीं गया, इसलिए कपिल शर्मा शो पर निकाल रहे गुस्सा: गजेंद्र चौहान

गजेंद्र चौहान जिन्होंने महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाया था वो कपिल शर्मा शो के सपोर्ट में आ गए हैं. गजेंद्र चौहान ने दर्शकों को इस असलियत से वाकिफ कराया कि मुकेश खन्ना को शो में बुलाया ही नहीं गया था और इसलिए वो गुस्से में आकर कपिल के शो की इंसल्ट कर रहे हैं.

Advertisement
गजेंद्र चौहान गजेंद्र चौहान

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

द कपिल शर्मा शो में जब महाभारत की कास्ट को बुलाया था तो उसमें मुकेश खन्ना नजर नहीं आए थे. इस पर मुकेश खन्ना ने सफाई दी थी कि मैंने शो का न्योता ठुकराया था. लेकिन इसके पीछे का सच तो कुछ और ही है. 

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहता है उनको आमंत्रित नहीं किया गया. कोई कहता है उन्होंने ख़ुद मना किया. ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है. ये सच है कि इंवाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता. ये भी सच है की मैंने खुद मना कर दिया था.

Advertisement

कपिल शर्मा शो को बताया वाहियात

मुकेश ने कपिल शर्मा शो को वाहियात बताया. उन्होंने कहा कि शो फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है. जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं.

धर्मराज युधिष्ठिर ने बताया भीष्म पितामह के दावों का सच 

इसी पर एक्टर गजेंद्र चौहान जिन्होंने महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाया था वो कपिल शर्मा शो के सपोर्ट में आ गए हैं. गजेंद्र चौहान ने दर्शकों को इस असलियत से वाकिफ कराया कि मुकेश खन्ना जी को शो में बुलाया ही नहीं गया था और इसलिए वो गुस्से में आकर कपिल के शो की इंसल्ट कर रहे हैं.

गजेंद्र ने किया ये दावा
गजेंद्र चौहान के मुताबिक सोनी टीवी ने एक सर्वे कराया था, जिसके अनुसार महाभारत के सबसे हिट 5 किरदारों को ही कपिल के शो में आमंत्रित किया गया था. 

Advertisement

बता दें कि शो में पुनित इस्सर, गूफी पेंटल, गजेंद्र चौहान, फिरोज खान और नीतीश भारद्वाज पहुंचे थे. गजेंद्र चौहान के इस दावे के बाद मुकेश खन्ना गुस्से में आ गए. उन्होंने ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने गजेंद्र चौहान को अज्ञानी बताया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement