Advertisement

Galat Teaser: रुबीना दिलैक-पारस छाबड़ा की जबरदस्त केमिस्ट्री, जल्द रिलीज होगा गाना

‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. इस गाने का हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया है.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. इस गाने का हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया है. दोनों की इसमें जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाना 6 अप्रैल को रिलीज होगा. रुबीना दिलैक ने गाने के टीजर को शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि आखिर उन्हें यह कैसा लगा? फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया गया है. असीस कौर ने इसे अपनी आवाज दी है.

Advertisement

कुछ समय पहले पारस छाबड़ा दोस्त माहिरा शर्मा संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इस वीडियो को कश्मीर में शूट किया गया था. इस रोमांटिक गाने का नाम था, रंग लगया. गाने को मोहित चौहान और रोचक कोहली ने अपनी आवाज दी थी. लिरिक्स कुमार ने लिखे थे. 

बताते चलें कि फैन्स पारस छाबड़ा को रुबीना दिलैक संग ऑनस्क्रीन देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले रुबीना का गाना ‘मरजानिया’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह पति अभिनव शुक्ला संग नजर आई थीं. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था.

पारस, माहिरा के बीच है गहरी दोस्ती
बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ शो के दौरान पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की मुलाकात हुई थी. इस शो के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. घर के अंदर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. पारस शो के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे, जबकि माहिरा टॉप 7 कंटेस्टेंट में एक थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement