Advertisement

श्वेता तिवारी ने घर पर स्थापित किए ईको फ्रेंडली गणपति, बेटे संग की आरती

मालूम हो कि श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. पति अभ‍िनव कोहली संग उनके बिगड़े रिश्तों की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. इससे उनके बच्चे भी इफेक्ट हुए.

बच्चों संग श्वेता तिवारी बच्चों संग श्वेता तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हर फेस्टिवल को काफी एन्जॉय करती हैं. वो हर त्योहार को सेलिब्रेट करती हैं. गणेश चतुर्थी पर उन्होंने अपने घर गणपति की स्थापना की. इंस्टाग्राम पर श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता अपने बेटे संग गणपति की आरती करती दिख रही हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया. श्वेता ने अपने घर इको फ्रेंडली गणपति स्थापित किए हैं. 

Advertisement

निजी जिंदगी के चलते चर्चा में श्वेता
मालूम हो कि श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. पति अभ‍िनव कोहली संग उनके बिगड़े रिश्तों की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. इससे उनके बच्चे भी इफेक्ट हुए. अनबन के चलते श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश के साथ रह रहीं. 

 

सोशल मीडिया पर अभिनव ने कई बार अपने बेटे से मिलने के लिए इच्छा जाहिर की थी. कुछ समय पहले अभ‍िनव ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आज बड़े दिनों बाद खुशी आई. आज तीन महीनों बाद मेरी रेयांश से Video Call पर काफी लंबी बातें हुई. उम्मीद है जल्द ही मिलूंगा भी. आप सब ने बहुत साथ दिया, शुक्रिया. पहले विरोध हद से ज्यादा था लेकिन तब भी आप ने बहुत शक्ति दी और अब विरोध ना के बराबर हो गया'.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीड‍िया पर दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी. वर्क फ्रंट पर श्वेता इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement