Advertisement

गौहर खान-जैद दरबार में 12 नहीं इतने साल का है अंतर? एक्ट्रेस ने बताया सच

एक चैट शो में गौहर ने इस मामले पर बात की थी. 37 वर्षीय गौहर ने कहा कि पहले तो उन्हें इस गलत जानकारी पर गुस्सा आया पर बाद में जैद ने उन्हें शांत रहने को कहा. गौहर ने अपने पति जैद को कहा कि व‍िकिपीड‍िया में उनका गलत बर्थ ईयर क्यों दिया गया है.

गौहर खान-जैद दरबार गौहर खान-जैद दरबार
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • जैद से उम्र में बड़ी हैं गौहर खान
  • Wiki में है जैद के उम्र की गलत जानकारी
  • एक्ट्रेस ने बताया क्या है सच

एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले साल जैद दरबार के साथ अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था. उनके रिलेशनश‍िप की खबर होने के बाद लोगों ने जैद के बारे में जाना. पता चला कि जैद, गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं. दोनों के उम्र में फासले ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी. अब गौहर ने विक‍िपीड‍िया के इस इन्फॉर्मेशन को गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाह‍िर की है. 

Advertisement

एक चैट शो में गौहर ने इस मामले पर बात की थी. 37 वर्षीय गौहर ने कहा कि पहले तो उन्हें इस गलत जानकारी पर गुस्सा आया पर बाद में जैद ने उन्हें शांत रहने को कहा. गौहर ने अपने पति जैद को कहा कि व‍िकिपीड‍िया में उनका गलत बर्थ ईयर क्यों दिया गया है. उन्होंने जैद को इसके लिए जिम्मेदार बताया था. 

बॉडी हेयर पर यूजर का कमेंट, अनिल कपूर बोले 'आज मुंडन कर के आया हूं, जिसे बाल चाहिए ले लो'

गौहर-जैद की उम्र में 6 साल का अंतर 

बाद में जैद ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी गौहर से उम्र में छोटा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैद ने कहा- 'मैं 20 साल भी छोटा होता तुमसे तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है. ये बात अलग है कि मैं तुमसे छह साल ही छोटा हूं. इससे इतना प्रभाव‍ित मत हो.'   

Advertisement

BB OTT: Shamita Shetty को दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड की नसीहत, 'हमारे रिश्ते को जज न करें'

विकिपीडिया में गौहर के फिल्म की गलत जानकारी 

गौहर ने शो में बताया कि विक‍िपीड‍िया पेज पर उनके फिल्म कर‍ियर में एक ऐसी फिल्म का नाम भी मौजूद है जिसका उन्हें कोई आइड‍िया नहीं है. खैर, अब तक लोगों को गौहर और जैद के उम्र में 12 साल के अंतर का पता था जो कि गलत था. मालूम हो गौहर और जैद ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement