Advertisement

'तुम्हें क्या लगता है तुम माधुरी दीक्षित हो?', डेब्यू फिल्म से जब Gauahar Khan को किया गया रिप्लेस

गौहर खान ने किसी भी इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग के दिनों के बारे में खुलकर बात नहीं की. एक्ट्रेस केवल उन चीजों के लिए शुक्रिया अदा करती हैं जो आज उनके पास हैं. लेकिन एक समय गौहर खान के जीवन में ऐसा आया था, जब उन्हें कहा गया था कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • गौहर को हुए इंडस्ट्री में दो दशक
  • प्रोड्यूसर ने मारा था ताना
  • आज हैं इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल

बॉलीवुड में कदम रखना बहुत मुश्किल काम है. स्टार किड्स के पास फिर भी एक गुंजाइश होती है, जब उन्हें फिल्म में आसानी से ब्रेक मिल जाता है, लेकिन स्ट्रगलिंग एक्टर्स के लिए यह उतना ही मुश्किल सफर होता है. इनकी जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं होती. 'बेगम जान' एक्ट्रेस गौहर खान के लिए दो दशक पहले इस इंडस्ट्री में कदम रखना उतना ही मुश्किल था, जितना बाकी के न्यू टैलेंट्स के लिए था. एक प्रोड्यूसर ने तो गौहर खान को यह तक कह दिया था कि वह कभी एक्ट्रेस बन ही नहीं सकतीं. यहां तक कि उन्हें माधुरी दीक्षित का नाम लेकर ताना तक मार दिया था. 

Advertisement

गौहर खान ने बयां किया किस्सा
गौहर खान ने किसी भी इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग के दिनों के बारे में खुलकर बात नहीं की. एक्ट्रेस केवल उन चीजों के लिए शुक्रिया अदा करती हैं जो आज उनके पास हैं. लेकिन एक समय गौहर खान के जीवन में ऐसा आया था, जब उन्हें कहा गया था कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं. इंडस्ट्री का वह हिस्सा तक नहीं बनने के लायक हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में गौहर खान ने कहा, "कई दिन मेरे स्ट्रगल के दौरा ऐसे रहे, जब मुझे मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करना पड़ा. मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को जाकर अपनी फोटोज दीं. साल 2003 में मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी. हर जगह यह न्यूज रिलीज हो चुकी थी. मैं बहुत खुश थी, लेकिन अचानक शूटिंग से पहले प्रोड्यूसर ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया. बाद में उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया. किसी और के साथ फिल्म का मुहूर्त किया गया. शुक्र है, मेरी वह डेब्यू फिल्म नहीं था. बहुत खराब यादें हैं, जिन्हें मैं बिल्कुल याद नहीं करना चाहती."

Advertisement

बोल्ड कंटेंट से इन एक्ट्रेसेज ने किया तौबा, इंटीमेट सीन्स के चलते छोड़े OTT प्रोजेक्ट्स

गौहर खान ने आगे कहा कि मैंने उन लोगों को देखा और सुना है, जिन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें सच में लगता है कि कोई प्रोड्यूसर तुम्हें वेलकम करेगा और बोलेगा तुम्हें लेकर पिक्चर बनाता हूं? तुम्हें क्या लगता है तुम माधुरी दीक्षित हो? उस समय एक प्रोड्यूसर थे, उन्होंने एक बड़ी ब्लॉकबस्टर और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म बनाई थी. उन्होंने मेरा डेट ऑफ बर्थ और बाकी की जानकारी ली. उन्होंने मेरे से कहा कि वह कुछ भी काम पंडितजी से बिना पूछा नहीं करते हैं. 

गौहर खान-जैद दरबार में 12 नहीं इतने साल का है अंतर? एक्ट्रेस ने बताया सच

"मुझे 10 दिन बाद बुलाया गया, वह भी यह कहने के लिए कि मैं कभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बन सकती. मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती. अगर बनती भी हूं तो बेकार और साइड के रोल्स मैं करूंगी. मैं उस समय केवल 22 साल की थी. मैं आत्मविश्वास से भरी थी. मैंने उस दिन उस प्रोड्यूसर को कहा कि तुम मुझे देखना और एक दिन याद करना. मैं भी दिखाती हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement