Advertisement

Bigg Boss: अफसाना-शमिता पर भड़कीं Gauahar Khan, पूछा- क्या सोचने की क्षमता खो दी है?

शमिता शेट्टी और अफसाना खान के बीच गंदी लड़ाई हुई. शमिता ने अफसाना को कहा- ये औरत पता नहीं कहां से आई है. इसके बाद अफसाना ऐसा बोलीं कि उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया. अफसाना खान ने शमिता को एज शेम और बॉडी शेम किया. शमिता के करियर पर भी निशाना साधा.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • गौहर खान ने लगाई अफसाना की क्लास
  • शमिता शेट्टी पर भी भड़कीं गौहर खान
  • शमिता-अफसाना में हुई तगड़ी लड़ाई

बिग बॉस हाउस में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. अफसाना खान ने पूरे घर में कहर बरपा रखा है. अफसाना और शमिता शेट्टी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने शो को सुर्खियों में ला दिया है. अब गौहर खान ने इन दोनों सेलेब्स को उनके बिहेवियर के लिए लताड़ लगाई है.

अफसाना खान-शमिता शेट्टी पर भड़कीं गौहर खान
गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा- हे भगवान क्या लोगों ने अपने सोचने की क्षमता खो दी है? घर के अंदर क्रेजी कर देने वाला घमासान हो रहा है. कपड़े को काटने के लिए शमिता अपनी कैंची लेकर आ रही है. वाह. मैं शॉक्ड हूं. एक तरफ आप चिल्ला रहे हैं कि ध्यान रखो और दूसरी तरफ आप सबसे खतरनाक चीज कर रहे हो.

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Afsana को पड़ी Salman Khan से डांट, बोले- मैं आपको शो से बाहर कर देता

दूसरे ट्वीट में गौहर खान ने अफसाना खान पर निशाना साधते हुए कहा- अफसाना खान प्लीज अपना मुंह बंद रखें. प्लीज अपने आपको ये फेवर करें.  #disgusting #Bb15.

शमिता-अफसाना में हुई लड़ाई

मालूम हो एपिसोड में शमिता शेट्टी और अफसाना खान के बीच गंदी लड़ाई हुई. शमिता ने अफसाना को कहा- ये औरत पता नहीं कहां से आई है. इसके बाद अफसाना ऐसा बोलीं कि उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया. अफसाना खान ने शमिता को एज शेम और बॉडी शेम किया. शमिता के करियर पर भी निशाना साधा.

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुईं Jacqueline Fernandez

अफसाना खान ने गुस्से में शमिता के ऊपर चप्पल भी फेंकी. इस दौरान अफसाना खान को घरवालों ने शांत करने की कोशिश की थी लेकिन अफसाना ने किसी की नहीं सुनी. अफसाना खान ने झगड़े के दौरान खुद को भी नुकसान पहुंचाया. वो खुद को मारने पीटने लगी. अफसाना खान के इस बिहेवियर की सोशल मीडिया पर लोग क्लास लगा रहे हैं. शनिवार को टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान अफसाना को आईना दिखाएंगे और उनकी क्लास लेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement