Advertisement

राहुल के नेपोटिज्म कमेंट पर गौहर खान का रिएक्शन, जान को किया सपोर्ट

गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर कमेंट करते हुए कहा- आजकल सेल्फ अटेंशन के लिए नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना आसान बात है. जान कुमार सानू तुम्हारे पिता एक लेजेंड हैं और इस बात पर तुम गर्व करो. इस फैक्ट पर तुम्हें और गर्व करने जरूरत है कि बिग बॉस में तुम बतौर जान कुमार सानू आए हो.

जान कुमार सानू जान कुमार सानू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म का कमेंट कर सिंगर राहुल वैद्य एकदम से चर्चा में आ गए हैं. राहुल की इस बात का घर में बड़ा मुद्दा बना. जान और राहुल के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. अब सीनियर बनकर पिछले दिनों बिग बॉस हाउस में गईं गौहर खान ने जान को सपोर्ट दिया है.

गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर किया जान को सपोर्ट

Advertisement

गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर कमेंट करते हुए कहा- आजकल सेल्फ अटेंशन के लिए नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना आसान बात है. जान कुमार सानू तुम्हारे पिता एक लेजेंड हैं और इस बात पर तुम गर्व करो. इस फैक्ट पर तुम्हें और गर्व करने जरूरत है कि बिग बॉस में तुम बतौर जान कुमार सानू आए हो. तुम तुम हो. चिंता मत करो खुश रहो. गौहर ही नहीं जान को नेपोटिज्म विवाद पर फैंस का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है.

जान कुमार सानू की मां ने भी बिग बॉस हाउस में नेपोटिज्म विवाद को घसीटने पर राहुल वैद्य की निंदा की थी. जान की मां ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था- अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोट‍िज्म की वजह से शो में है तो वह उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? अगर राहुल के हिसाब से आउटसाइडर और इनसाइडर में फर्क है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं?  जान ने जो कुछ भी हास‍िल किया ह‍ै अपनी बदौलत किया है'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

''जान एक प्रश‍िक्ष‍ित सिंगर है और सिंगिंग टास्क के समय पूरी दुनिया ने उन्हें और राहुल को देखा. सभी ने देखा क‍ि कैसे अपने टैलेंट के कारण जान ने वो टास्क जीता. तब राहुल को क्यों नहीं याद आया ये नेपाट‍िज्म? वो गर्व महसूस करता है कि वो कुमार सानू का बेटा है पर वो ये भी जानता है कि जब वो जन्म लेता है तब उन्हें नहीं पता होता कि वे कौन से पर‍िवार में जन्म ले रहे हैं. ये राहुल का बहुत ही अपमानजनक बयान था. बहुत ज्यादा तकलीफ हुई मुझे सुनकर''.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement