Advertisement

Anupamaa शो को अलविदा कह रहे गौरव खन्ना, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

रुपाली गांगुली के साथ गौरव खन्ना लीड रोल में नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर गौरव खन्ना ने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. यह शो के सेट की है. फोटो में गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, निधी शाह, अल्पना बूश और अनाघा भोंसले से घिरे नजर आ रहे हैं.

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • गौरव खन्ना कह रहे 'अनुपमा' को अलविदा
  • एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. अपने लुक्स, एक्टिंग स्किल्स के कारण इन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है. पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि गौरव खन्ना इस शो को अलविदा कहने वाले हैं. इंटरनेट पर फैन्स इस बात से काफी नाराज भी नजर आ रहे थे. अब एक्टर ने खुद इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए कास्ट संग एक फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में फैन्स को जानकारी दी है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. 

Advertisement

गौरव ने तोड़ी चुप्पी
रुपाली गांगुली के साथ गौरव खन्ना लीड रोल में नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर गौरव खन्ना ने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. यह शो के सेट की है. फोटो में गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, निधी शाह, अल्पना बूश और अनाघा भोंसले से घिरे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए गौरव खन्ना ने कैप्शन में लिखा, "रंगे हाथों पकड़ा गया हूं, अनुज कहीं नहीं जा रहा है."

गौरव खन्ना की बात करें तो इन्होंने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. गौरव खन्ना ने आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में एंट्री ली. उन्होंने टीवी कमर्शियल में काम किया. टीवी शो की बात करें तो वह सबसे पहले शो 'भाभी' में नजर आए थे. इस शो में Bhuvan Sareen नाम के रोल में थे. 

Advertisement

Rupali Ganguly की वजह से गौरव खन्ना छोड़ रहे 'Anupamaa' शो, सामने आया सच

शो 'कुमकुमः प्यारा सा बंधन' में उनके रोल को नोटिस किया गया. वहीं, 2007 में उन्होंने लीड रोल अदा किया. वह शो मेरी डोली तेरे अंगना में लीड हीरो के रोल में दिखे थे. 2009 में आए शो 'ये प्यार न होगा कम' में उन्होंने अबीर बाजपेयी का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया. शो में यामी गौतम उनके अपोजिट रोल में थी. गौरव ने 9X के डांस कॉम्प्टिशन शो 'जलवाः फोर टू का वन' में भी हिस्सा लिया. वह 'नचले वे विद सरोज खान' के शो में होस्ट भी रह चुके हैं. वह सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर का भी रोल निभा चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement