Advertisement

ट्रेंड कथक डांसर हैं एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर, बताया कैसे मिला शो, कर रहीं वकील बनने की तैयारी

एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर इन दिनों दंगल टीवी के शो 'सफल होगी तेरी आराधना' में नजर आ रही हैं. इसमें वो आराधना का किरदार निभा रही हैं. सीरियल में गौरी की एक्टिंग और उनकी मासूमियत को काफी पसंद किया जा रहा है.

गौरी शेलगांवकर गौरी शेलगांवकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर इन दिनों दंगल टीवी के शो 'सफल होगी तेरी आराधना' में नजर आ रही हैं. इसमें वो आराधना का किरदार निभा रही हैं. सीरियल में गौरी की एक्टिंग और उनकी मासूमियत को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में  'सास बहू और बेटियां' की टीम ने गौरी संग खास मुलाकात की. 

Advertisement

ट्रेंड कथक डांसर हैं गौरी

एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर को टीवी शो में तो फैंस देख ही रहे हैं, लेकिन 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने गौरी के घर पहुंचकर उनके साथ स्पेशल 'डे आउट' किया और एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराया. 

गौरी शेलगांवकर के घर पहुंचकर पता चला कि वो एक्ट्रेस होने के साथ एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं. इसी के साथ वो लॉ की पढ़ाई भी कर रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं गौरी म्यूजिक की भी शौकीन हैं वो बहुत अच्छा गाती हैं. उन्होंने 'सास बहू और बेटियां' की टीम को अपनी खूबसूरत आवाज में गाना भी सुनाया और डांस करके भी दिखाया. 

सेट पर साथ रहते हैं पेरेंट्स
 
गौरी ने अपने पिता से भी मिलवाया. उन्होंने कहा कि वो अपने मम्मी-पापा के बिना नहीं रह सकतीं. गौरी ने कहा कि वो अपने पेरेंट्स के बिना कुछ हैंडल नहीं कर पाती हैं. शूटिंग पर भी गौरी के साथ या तो उनके पापा रहते हैं या फिर उनकी मम्मी. गौरी ने बताया कि एक्टिंग के साथ वो लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. जब भी उन्हें फ्री टाइम मिलता है, वो अपनी पढ़ाई करती हैं. 

Advertisement

कैसे मिला गौरी को 'सफल होगी तेरी आराधना' शो?
गौरी ने बताया कि उन्होंने 'सफल होगी तेरी आराधना' शो के लिए ऑडिशन दिया था. फिर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया. लुक टेस्ट में चैनल को वो पसंद आईं और इस तरह उन्हें ये शो मिला. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें शो मिल जाएगा. जब उन्हें सेलेक्शन के लिए कॉल आया तब वो अपने वेकेशन पर थीं. उनका मुंबई लौटने का भी कोई प्लान नहीं था. 

बातचीत के अलावा एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट पर गौरी से आराधना बनने की जर्नी भी दिखाई. अपने सेट और मेकअप रूम की सैर भी कराई. आपको गौरी शेलगांवकर से मिलकर कैसा लगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement