Advertisement

सीरियल 'गहना...' में क्या आलिया की सच्चाई आएगी सामने या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट?

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा.

'गहना जेवर या जंजीर' 'गहना जेवर या जंजीर'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दंगल टीवी के सीरियल 'गहना: जेवर या जंजीर' में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. इस शो में गहना और आयुष्मान के बीच की दूरियां घटती-बढ़ती रहती है. इसमें आलिया की आयुष्मान से शादी होने वाली होती है, लेकिन बाद में गहना से जबरदस्ती शादी हो जाती है. फिर धीरे-धीरे आयुष्मान को गहना से प्यार हो जाता है और वह उसी के साथ रहना चाहता है. इस सीरियल में अभी आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है.

Advertisement

आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा. 

आयुष्मान जान बचाकर भाग निकलता है

वह जैसे-तैसे वहां से भागने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वहां आलिया पहुंच जाती है. आयुष्मान बिना यह देखे कि वो बहुरूपिया कौन है, सीधे उसके सिर पर पीछे से डंडे से वार कर देता है और फिर वहां से भाग निकलने की कोशिश करता है. फिलहाल तो आयुष्मान के लिए जान बचा कर वहां से भागना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में वह किडनैपर का चेहरे देखे बिना ही भाग जाता है.

Advertisement

अब देखना ये होगा कि आयुष्मान के सामने आलिया का सच्चाई आएगी या फिर आने वाले दिनों में कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement