Advertisement

'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट ने बयां किया दर्द, बोले- दो साल तक नहीं मिला काम, झेली पैसों की तंगी

नील भट्ट उन एक्टर्स में से हैं जिनकी एक स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं. एक्टर का हंसता हुआ चेहरा देख कर यकीन नहीं होता कि कभी उनके पास काम नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए बताया कि एक वक्त पर वो उन्होंने काम और पैसों की तंगी झेली है.

नील भट्ट नील भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

हर इंसान की जिंदगी में अच्छा और बुरा वक्त आता है. कोई कठिन समय में घबरा कर हार मान लेता है. वहीं कोई इसे चैलेंज समझ कर आगे बढ़ता है. ये कहानी आम इंसान और सेलेब्स दोनों की है. टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर नील भट्ट ने भी अपने बुरे दिनों की कहानी दुनिया के सामने रखी है. आज नील भले ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन उन्होंने भी जिंदगी में बहुत बुरे दिन देखे हैं. 

Advertisement

नील भट्ट को याद आये बुरे दिन 
नील भट्ट उन एक्टर्स में से हैं जिनकी एक स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं. एक्टर का हंसता हुआ चेहरा देख कर यकीन नहीं होता कि कभी उनके पास काम नहीं था. न्यूज18 को दिये इंटरव्यू में नील ने अपने बुरे दिनों पर बात की. एक्टर बताते हैं, 'एक वक्त ऐसा था जब मैं बिल्कुल खाली था. मेरे पास एक-डेढ़ साल तक बिल्कुल काम नहीं था. कभी-कभी दो साल तक खाली बैठा रहा. जब आप शूटिंग पर होते हैं, तो आपको पता होता कि आपके पास कॉल करने का वक्त है. आपको सेट पर जाना है. काम करना है और घर वापस आना है. इसी चीज के आपको पैसे भी मिलते हैं.'

आगे बात करते हुए वो कहते हैं,  'मैंने अपने करियर में अप्स एंड डाउन देखे हैं. एक समय वो भी था जब मेरे पास कुछ नहीं हुआ करता था. मैंने पैसों की कमी झेली है. मैंने सब कुछ देखा है.'  नील कहते हैं कि 'इसलिये मुझे अब एक्टर की रेटिंग से फर्क नहीं पड़ता है. मेरे लिये अपने काम से खुश होना जरूरी है.' इसके आगे वो उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पास काम है. सेट जाने औ शूटिंग करने का मौका मिल रहा है. मेरे लिये ये काफी है.' 

Advertisement

हार नहीं मानते हैं नील 
नील भट्ट बताते हैं कि वो जिंदगी को लेकर एक पॉजिटिव सोच रखते हैं. इसलिये जब उनके पास काम नहीं था, तो वो किसी भी तरह का रोल करने के लिये रेडी थे. सिर्फ रेडी ही नहीं, बल्कि काम को लेकर एक्साइटेड भी थे. नील का कहना है कि उन्हें जिंदगी की परेशानियों से लड़ना आता है. वो हार मानने वाले लोगों में से नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें बुरे वक्त में लोगों से काम मांगने में बिल्कुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई. 

वहीं अगर एक्टर की वर्क लाइफ पर नजर डालें, तो वो 'गुम है किसी के प्यार में' से पहले 'दिया और बाती हम' और '12/24 करोल बाग' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. पर असली पहचान उन्हें स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' से पहले से ही मिली. अब नील भट्ट के फैंस बतायेंगे कि उन्होंने एक्टर की कहानी से कुछ सीखा या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement