Advertisement

'गुम हैं किसी के प्यार में' एक्ट्रेस का दयाबेन स्टाइल, आपने देखा वीडियो?

वीडियो में ऐश्वर्या दयाबेन और नील भट्ट जेठालाल की मिमिक्री करते दिख रहे हैं. ऐश्वर्या वीडियो में बोल रही हैं- आप ये ही कहना चाहते हैं न कि मैं आज कितनी खूबसूरत लग रही हूं. जवाब में नील भट्ट बोल रहे हैं- सिर्फ खूबसूरत नहीं स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल कंठी अप्सरा लग रही हो.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • तारक मेहता से गायब हैं दिशा वकानी
  • ऐश्वर्या ने बनाया दयाबेन स्टाइल में वीडियो
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ऐश्वर्या

टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो इंस्टा रील्स बनाती हैं. शिनचैन तो उनका फेवरेट कार्टून कैरेक्टर है. अक्सर वो शिनचैन स्टाइल में वीडियोज बनाती हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने अपना स्टाइल बदल लिया है. और इस बार वो पॉपुलर कॉमेडी कैरेक्टर दयाबेन के अंदाज में दिखीं.

ऐश्वर्या ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में ऐश्वर्या दयाबेन और नील भट्ट जेठालाल की मिमिक्री करते दिख रहे हैं. ऐश्वर्या वीडियो में बोल रही हैं- आप ये ही कहना चाहते हैं न कि मैं आज कितनी खूबसूरत लग रही हूं. जवाब में नील भट्ट बोल रहे हैं- सिर्फ खूबसूरत नहीं स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल कंठी अप्सरा लग रही हो.

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऐश्वर्या और नील या फिर दयाबेन और जेठालाल! कौनसा 😂😂😂. इस पर नील ने कमेंट करते हुए लिखा- चल चल अवे जेठ्या स्टाइल. वीडियो में दयाबेन के रोल में ऐश्वर्या शानदार लग रही हैं. फैंस को उनका स्टाइल पसंद आ रहा है.


 ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट में सारा अली खान ने शेयर किया Video, समंदर की लहरों के बीच यूं दिए पोज

अमिताभ के नाम का मंदिर-करीना को दिया हीरे का हार, जब दिखी फैंस की दीवानगी

बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल निभा रहे हैं. दोनों रियल लाइफ कपल हैं. उनकी सगाई हो चुकी है. कपल की केमिस्ट्री भी काफी पसंद की जाती है. 

वहीं शो तारक मेहता की बात करें तो शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया है. हालांकि, 2017 से दिशा शो में नजर नहीं आई हैं. वो मेटरनिटी लीव पर गई थीं, इसके बाद बस एक एपिसोड को छोड़कर वो शो में वापस नहीं दिखीं. दिशा वकानी को शो में वापस देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement