Advertisement

'गुम है किसी के प्यार में' फेम शफक नाज हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं- मैं इमेजिन भी नहीं कर सकती कि...

उनका कहना रहा कि वह कई बार दुख महसूस करती हैं, यह देखकर कि किस तरह इस इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को आर्टिस्ट नाप-तोलकर देखते हैं. सभी एक्टर्स को यहां बॉडी फिट रखने के लिए प्रेशर किया जाता है.

शफक नाज शफक नाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) दर्शकों के बीच अपने पॉपुलर किरदार श्रुति से जानी गईं. टीवी पर 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में शफक नाज नजर आती हैं. ऑडियन्स के बीच एक ट्रैक इनका खूब मशहूर हुआ था, जब विराट ने इनकी केयर की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में शफक नाज ने टीवी इंडस्ट्री के आर्टिस्ट की एक सच्चाई बताई. 

Advertisement

उनका कहना रहा कि वह कई बार दुख महसूस करती हैं, यह देखकर कि किस तरह इस इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को आर्टिस्ट नाप-तोलकर देखते हैं. सभी एक्टर्स को यहां बॉडी को फिट रखने के लिए प्रेशर किया जाता है. एक्ट्रेसेस को 24 घंटे और सातों दिन पतला ही रहना होता है. अगर किसी स्टोरीलाइन की रिक्वायरमेंट है तब तो पतला रहना ठीक है, लेकिन इससे परे शफक नाज को चीजें समझ नहीं आती हैं. एक्ट्रेस का यह भी कहना रहा कि एक्टर्स पर वजन बनाए रखने का काफी मानसिक तनाव भी होता है. 

एक्ट्रेस ने कही यह बात
शफक नाज ने ई-टाइम्स संग बातचीत में बताया कि एक बार ऑडिशन्स में उनसे खुले तौर पर कह दिया था कि वह इस रोल के लिए थोड़ा ओवरवेट हैं. शफक नाज को यह जानकर हैरानी हुई थी कि एक रोल को अदा करने के लिए अगर इंसान थोड़ा सा मोटा भी है तो उसे कितनी बड़ी बात मानी जाती है. शफक नाज ने कहा, "मैं यह नहीं इमैजिन कर सकती कि कुछ चबी (ओवरवेट) लड़कियों को रोजमर्रा जिंदगी में क्या-क्या करना और सहना पड़ता है. कुछ दिनों पहले, मैं कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी, जब मेरा वजन बढ़ गया था. मुझे खुद अजीब महसूस हो रहा था. मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी कॉन्शियस हो गई थी. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि हम एक्टर्स पर पतले रहने की बंदूक हमेशा तनी रहती है. काफी प्रेशर होता है."

Advertisement

एक्ट्रेस का मानना है कि अच्छी परफॉर्मेंस पर ही चीजें आधारित होनी चाहिए, क्योंकि आखिर में वही आपके काम भी आता है. शफक नाज इससे पहले 'चिड़िया घर' और 'महाभारत' जैसे शोज का हिस्सा बन चुकी हैं. शफक नाज इकलौती एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें वजन को लेकर बॉडी शेम किया गया है. इनसे पहले रुबीना दिलैक, विवियन डिसेना, श्रेणु पारिख और बाकी के एक्टर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement