Advertisement

'गुम है किसी के प्यार में' के रजत को हुआ थ्रोट इंफेक्शन, सवी बनेगी उसकी आवाज

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लोगों को काफी पसंद आता है. शो में रजत और सवी की लाइफ के कुछ मस्ती मजाक के सीन्स भी दिखाए जाते हैं जिसे देखकर ऑडियंस का मूड भी लाइट हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही के एपिसोड में देखने को मिल सकता है.

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में हितेश भारद्वाज, भाविका शर्मा सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में हितेश भारद्वाज, भाविका शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लोगों को काफी पसंद आता है, इसलिए ये शो हर मां और दादी का फेवरेट बना हुआ है. शो की कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है जिसके बाद लोग इसमें दिखाए गए सीन्स को काफी पसंद करने लगे हैं. शो लोगों का चहेता बनता जा रहा है, यही वजह है कि शो की टीआरपी काफी अच्छी है. शो में रजत और सवी की लाइफ के कुछ मस्ती मजाक के सीन्स भी दिखाए जाते हैं जिसे देखकर ऑडियंस का मूड भी लाइट हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही के एपिसोड में देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

रजत को हुआ 'थ्रोट इंफेक्शन'

सीरियल में रजत के किरदार को थ्रोट इंफेक्शन हो गया है. वो अब कुछ बोल नहीं पा रहा, बस हाथों के इशारों से ही लोगों को समझा पा रहा है. करवा चौथ के त्योहार के लिए पूरा परिवार सुबह जल्दी उठ गया था, जहां सभी लोग उठकर नाश्ता कर रहे थे वहीं रजत की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. अब रजत की परेशानी यहां ये बढ़ जाती है कि उसे उस दिन ऑक्शन में जाना है, लेकिन अब उसकी आवाज ढंग से नहीं निकल पा रही जिसकी वजह से वो दुखी है. अब सब लोग सोच में पड़ जाते हैं कि कैसे ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी, जिसकी वजह से घर में ड्रामा का डोज दुगना हो जाता है. 

रजत अपनी बातों को इशारों से समझाने की कोशिश करता है लेकिन कोई नहीं समझ पा रहा होता. अब बड़ी मुश्किल से जब समझ आया, तो दिक्कतें और भी बढ़ गई. रजत ने पैन पेपर मांगा, जिसके बाद उनकी लिखी हुई बात किसी को समझ नहीं आई. लेकिन वहां मौजूद सवी उनकी बातों को आंखों से समझ जाती है. घर वाले इसका तोड़ निकालने में कामयाब हो जाते हैं और वो सवी को रजत के साथ ऑक्शन में भेज देते हैं. अब क्या सवी रजत की ऑक्शन में मदद कर पाएगी या रजत की मुसीबतें बढ़ जाएंगी ये तो देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement