Advertisement

TRP में हिट-किरदारों ने छोड़ी गहरी छाप, ये हैं टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज, बनाया इतने एपिसोड्स पार करने का रिकॉर्ड

टीवी पर कई नए शोज लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे सीरियल्स हैं, जो TRP की लिस्ट में जगह बनाते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो 'गुम है किसी के प्यार में' है, जो अपनी इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का दिल जीत रहा है. 

गुम है किसी के प्यार में और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पोस्टर गुम है किसी के प्यार में और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

....कहने को तो जमाना ओटीटी का है. लेकिन आज भी टीवी एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए टीवी पर कई नए शोज लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे सीरियल्स हैं, जो TRP की लिस्ट में जगह बनाते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो 'गुम है किसी के प्यार में' है, जो अपनी इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

इस शो के किरदार भी लोगों के दिल में बस चुके हैं. एंटरटेनिंग और दिलचस्प प्लॉट के साथ, 'गुम है किसके प्यार में' साल 2020 से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है. अब इस शो ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि इसने 800 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस बड़ी उपलब्धि पर शो की पूरी कास्ट ने जोर-शोर से जश्न भी मनाया. 

इस खास मौके पर आपको टीवी के कुछ ऐसे हिट शोज के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कई सालों तक राज किया और दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी. 
 
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा 
TRP की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से राज कर रहा है. शो का हर एक किरदार बेहद पॉपुलर है. ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और कई सालों बाद भी अपनी मजेदार स्टोरी, दिलचस्प कैरेक्टर्स और खास कॉमेडी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. 

Advertisement

- क्योंकि सास भी कभी बहू थी
जब भी बात टीवी के लॉन्गेस्ट रनिंग और हिट शोज की होती है तो सबसे पहले बात ऐतिहासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की होती है. ये शो स्क्रीन पर 8 सालों तक चला. शो के 1833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. शो की कहानी सास बहू के ईर्द-गिर्द घूमती दिखी थी, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. 

- ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो साल 2009 से अब तक टीवी पर जादू बिखेर रहा है. शो में कई बार जनरेशन लीप दिखा, स्टोरीलाइन बदली, किरदार चेंज हुए, लेकिन फिर भी टीआरपी में इस सीरियल ने अपनी जगह मजबूती से बनाए रखी. ये रिश्ता...टीवी का नंबर वन शो बन चुका है, जिसके हजारों एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं और अभी भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. 

- कसौटी जिंदगी की
श्वेता तिवारी और सिजेन खान के शो ने टेलीविजन पर धमाका कर दिया था. शो के किरदार अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. कसौटी जिंदगी की सीरियल के 1423 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. इस शो ने सात सालों तक कामयाबी का डंका बजाया था. 

साथ निभाना साथिया 
गोपी बहू जब टीवी स्क्रीन पर आईं, तो उनकी मासूमियत और सादगी के लोग मुरीद हो गए. शो का पहला सीजन करीब 7 सालों तक चला था. सीरियल के 2,184 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. साथ निभाना साथिया शो को आज तक फैंस भूल नहीं पाए हैं. 

Advertisement

- उतरन
रश्मि देसाई और टीना दत्ता का शो टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक हैं. दो सहेलियों की कहानी और फिर उनकी दुश्मनी को दर्शकों ने खूब सराहा था. शो के 1549 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. शो भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसके किरदार और यादें आज भी फैंस के दिल में बरकरार हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement