Advertisement

'गुम है किसी के प्यार' में फेम Kishori Shahane का कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

किशोरी ने हादसे की फोटो शेयर कर लिखा 'हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया था...कार क्षत‍िग्रस्त हो गई, पर जानें बच गई...भगवान का आशीर्वाद...जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.' इस पोस्ट पर किशोरी के को-स्टार्स समेत फैंस ने च‍िंता व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा 'ख्याल रखो, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे.'

क‍िशोरी शहाणे क‍िशोरी शहाणे
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • किशोरी शहाणे का कार एक्सीडेंट
  • बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

गुम है किसी के प्यार में सीर‍ियल की 'भवानी काकू' उर्फ एक्ट्रेस किशोरी शहाणे कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गईं. एक्ट्रेस की खुशक‍िस्मती थी कि इस भयानक हादसे में वे और उनका पर‍िवार सही-सलामत बच न‍िकला. दुर्घटना में एक्ट्रेस की कार क्षत‍िग्रस्त हो गई. किशोरी ने इंस्टाग्राम पर हादसे की तस्वीरें साझा की है और ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

ट्रक और कार के बीच इस भ‍िड़त में किशोरी शहाणे की कार काफी डैमेज हो गई है. किशोरी ने फोटो शेयर कर लिखा 'हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया था...कार क्षत‍िग्रस्त हो गई, पर जानें बच गई...भगवान का आशीर्वाद...जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.' सच ही है जिसपर ऊपरवाले का हाथ हो, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

वैनिटी वैन में बीती है Nawazuddin Siddiqui की आधी जिंदगी, बोले- पता नहीं नए घर में कितना रह पाऊंगा

इस पोस्ट पर किशोरी के को-स्टार्स समेत फैंस ने च‍िंता व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा 'ख्याल रखो, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे.' दूसरे ने लिखा 'भगवान का शुक्र है आप ठीक हैं मैम, सुरक्ष‍ित रहें.' एक अन्य ने लिखा 'सर सलामत, पगड़ी पचास...भगवान का शुक्र है, जिंदगी बचा ली उन्होंने. आपको हमारी शुभकामनाएं हैं मैम.'

Advertisement

Siddhant Chaturvedi ने शेयर कीं ‘गहराइयां’ की अनदेखी यादें, प्यार-इमोशन्स से भरी फोटोज छू लेंगी दिल

मराठी सिनेमा में भी अच्छी पहचान 

किशोरी शहाणे, गुम है किसी के प्यार है सीर‍ियल में भवानी काकू के रोल में नजर आती हैं. उनका यह रोल दर्शकों के बीच काफी लोकप्र‍िय है. एक्ट्रेस ने टीवी और फिल्म दोनों में काम किया है. उन्होंने हिंदी फिल्मों में श‍िरडी साई बाबा, हफ्ता बंद, प्यार का देवता, कर्मा, बम विस्फोट, मुंबई गॉडफादर, प्यार में ट्व‍िस्ट, शादी से पहले, आद‍ि में नजर आई हैं. वहीं छोटे पर्दे पर वे जुनून, अभ‍िमान, कोई अपना सा, यहां मैं घर घर खेली, शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की, शो में काम कर चुकी हैं. किशोरी ने टीवी और बॉलीवुड दोनों ही क्षेत्र में अच्छी पहचान हास‍िल की है. वे मराठी सिनेमा का भी बड़ा नाम हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement