Advertisement

गोपी ने क्‍यों मारा कोकिला को थप्‍पड़

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले शो साथ निभाना सा‍थिया में चल रहे पारिवारिक कलह ने नया माेड़ ले लिया है. इस सीरियल की गोपी बहू ने अपनी सास कोकिला को थप्‍पड़ जड़ दिया है.

गोपी और कोकिला गोपी और कोकिला
वन्‍दना यादव
  • ,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

स्‍टार प्‍लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी और कोकिला के बीच दरार तो आ ही चुकी है. लेकिन ऐसा क्‍या हुआ कि गोपी ने अपनी प्‍यारी सास को जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया.

वास्‍तव में हुआ ऐसा है कि कोकिला की हमशक्‍ल मीरा को वापस उसके ससुराल भेजना चाह रही है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच चल रही बहस इतनी बढ़ती है कि गोपी अपनी सास को थप्‍पड़ मार देती है.

Advertisement

अब इस सीरियल की सास बहू की निराली जोड़ी का क्‍या होगा अंजाम देखिए इस वीडियों में-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement