Advertisement

गोपी करेगी गौरा के झूठ का पर्दाफाश

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में धरम की मौत का सच पता चल चुका है और जल्‍द ही होने वाला इसका खुलासा भी होने वाला है...

देवलीना भट्टाचार्जी और वंदना पाठक देवलीना भट्टाचार्जी और वंदना पाठक
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

स्‍टार प्‍लस के सबसे पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' में फिर महाड्रामा होने वाला है. पिछले दिनों मीरा से अंजाने में हुई गलती के कारण धरम की मौत हो गई थी. मीरा ने धरम की मौत का जिम्‍मेदार खुद को मान लिया है और इस नए मोड़ ने मीरा की पूरी जिंदगी बदल कर रख दी है. मीरा और धरम की लव स्‍टोरी का खत्‍मा हो गया है.

Advertisement

मीरा की सास गौरा ने धरम की मौत का जिम्‍मेदार मीरा को बता उसे अपनी चाल में फंसा दिया है और पुलिस ने भी सबूतों के आधार मीरा को कातिल मानकर जेल में डाल दिया है. उधर कोकिला और उनकी गोपी बहू को गौरा का सच पता चल गया है और वो दोनों मिलकर पूरी सबूत को इकट्ठा करने की कोशिश में लग गई हैं.

अब आगे और क्‍या-क्‍या होगा जानने के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां का ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement