Advertisement

'हरियाणा की शकीरा' ने हिलाया 'बिग बॉस' का स्टेज, डांस में चैलेंज देने उतरीं 'इमली', वीडियो

सलमान खान 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर ढोल-नगाड़ों के साथ एंट्री लेने वाले हैं. आते ही गोरी नागौरी और सुम्बुल तौकीर उर्फ 'इमली' के बीच डांस चैलेंज करवाने वाले हैं. मेकर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

गोरी नागौरी, सुम्बुल तौकीर 'इमली' गोरी नागौरी, सुम्बुल तौकीर 'इमली'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

'हरियाणा की शकीरा' उर्फ गोरी नागौरी वैसे तो 'बिग बॉस 16' में ज्यादा कुछ खास करती नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन इनके डांस की दीवाने हर रोज के हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं. जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली गोरी नागौरी 'शुक्रवार का वार' में 'बिग बॉस' में बने स्टेज को हिलाती नजर आने वाली हैं. सलमान खान घर के अंदर एंट्री लेंगे और सबसे पहले गोरी नागौरी को डांस परफॉर्मेंस देने के लिए कहते दिखाई देंगे. गोरी तो इस पल का कबसे इंतजार कर रही थीं कि कब 'बिग बॉस' में उन्हें डांस करने का मौका मिले. और देखिए, उनकी यह इच्छा पूरी भी हो गई. 

Advertisement

गोरी-सुम्बुल के बीच हुआ डांस फेसऑफ
गोरी नागौरी अपने हिट सॉन्ग 'गोरी नाचे' पर परफॉर्म करती हैं. रेड शरारा सूट में वह धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सलमान खान को काफी इंप्रेस करती हैं. तारीफ करने के बाद सलमान पूछते हैं कि कोई है जो गोरी को टक्कर दे सके. इसपर टीना दत्ता तुरंत ही सुम्बुल तौकीर का नाम लेती हैं. सुम्बुल, सलमान के गाने 'कभी लगे मोनालिसा' पर परफॉर्म करती हैं. परफॉर्मेंस के बाद गोरी और सुम्बुल दोनों के बीच एक परफॉर्मेंस होती है, लेकिन गाना चलता है 'गोरी नाचे'.

गोरी के साथ सुम्बुल भी उनका सिग्नेचर स्टेप करती दिखती हैं. दोनों की यह डांस परफॉर्मेंस देखकर कहना पड़ेगा कि सुम्बुल ने गोरी को कड़ी टक्कर दी है. सलमान खान भी दोनों के इस टैलेंट से काफी खुश नजर आते हैं. फैन्स के बीच गोरी और सुम्बुल का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. कोई सुम्बुल की परफॉर्मेंस को फायर बता रहा है तो कोई गोरी के लिए कह रहा है कि आप तो बस स्टेज तोड़ देंगी, ऐसी परफॉर्मेंस दी है. 

Advertisement

कौन हैं गोरी नागौरी? 
गोरी नागौरी एक डांसर हैं जो राजस्थान के नागौर से हैं, लेकिन उन्हें 'हरियाणा की शकीरा' के नाम से लगभग पूरे नॉर्थ इंडिया में जाना जाता है. गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है. स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान गोरी का कई बार विवादों से नाता जुड़ा है. अपने बोल्ड मूव्स के कारण गोरी को कई बार लोगों के ताने सुनने पड़े हैं. गोरी हाल ही में फिर से विवादों में घिर गई थीं जब महाशिवरात्रि के एक प्रोग्राम के दौरान उनपर अश्लील डांस के आरोप लगे. ट्रोल्स के निशाने पर आईं गौरी ने यूजर्स का सामना किया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया. गोरी ने कहा कि वह भगवान शिव के नटराज स्वरूप की आराधना कर रही थीं, वह अश्लील कैसे हो सकता है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement