Advertisement

Top Tv News: गोविंदा की भांजी के धर्म बदलने पर हंगामा, फराह खान ने मनीषा रानी को दिया कीमती तोहफा

ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये काफी दिलचस्प भरा रहा. रागिनी खन्ना के धर्म बदले जाने पर हंगामा हुआ, जिसे लेकर उन्होंने सफाई दी. फराह खान, मनीषा रानी के घर दावत पर पहुचीं. शादी के बाद आरती की पहली रसोई हुई, जिसमें उन्होंने खास डिश बनाई.

 रागिनी खन्ना, फराह खान, मनीषा रानी रागिनी खन्ना, फराह खान, मनीषा रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये ये हफ्ता काफी दिलचस्प भरा रहा. एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हर तरफ हंगामा मचा दिया. दूसरी ओर भारती सिंह तीन दिन तक दर्द में तड़पती रहीं. शादी के बाद आरती सिंह की पहली रसोई हुई, जिसमें उन्होंने मीठे की जगह खास चीज बनाई. जानते हैं कि इस हफ्ते टीवी की दुनिया में और क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

गोविंदा की भांजी ने बदला धर्म फिर हुआ हंगामा
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने फैन के साथ कोलैबोरेट किया था. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें फैन ने रागिनी का चेहरा फोटोशॉप कर दिया था. वीडियो में देखा गया था कि रागिनी क्रिश्चियन बनी नजर आ रही थीं. देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई और यूजर्स रागिनी के धर्म बदलने की बात करने लगे. हंगामा मचने के बाद रागिनी ने अब इस पोस्ट और क्रिश्चियन धर्म अपनाने को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि वो कट्टर हिंदू हैं. 

सर्जरी के बाद घर लौटीं भारती सिंह
बीते हफ्ते कॉमेडियन भारती सिंह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर भारती ने बताया था कि उन्हें गॉल ब्लेडर में स्टोन की दिक्कत हो गई थी. ये स्टोन उनकी किसी वेन में फंस गया था, जिससे उन्हें खतरनाक दर्द हो रहा था. फिलहाल उनकी सर्जरी हो गई है और वो ठीक होकर घर वापस लौट आई हैं. 

Advertisement

मनीषा रानी के घर दावत पर पहुंचीं फराह खान 
झलक दिखला जा 11 के दौरान फराह खान और मनीषा रानी के बीच खास बॉन्ड बन गया था. शो खत्म हो गया है, लेकिन फराह-मनीषा के बीच का प्यार आज भी वही है. इसलिये फराह, मनीषा रानी के घर दावत पर पहुंचीं. मनीषा ने फराह को बिहारी स्टाइल के पकौड़े खिलाए. बदले में तोहफे में उन्हें गणेश जी की मूर्ति मिली. 

अनुपमा संग रोमांटिक हुआ एक्टर, बीवी को हुई जलन
कुछ एपिसोड्स पहले टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) ने अनुपमा के साथ रोमांटिक सीन्स दिए थे. हाल ही में एक वीडियो में एक्टर ने बताया कि उनके लिए ये करना कितना मुश्किल था. साथ ही रियल लाइफ वाइफ को ये सीन देखकर जलन हुई या नहीं. ई-टाइम्स संग बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा- मेरी पत्नी को जलन नहीं होती है. बल्कि वो कहती हैं कि तुम्हें यहां अनुपमा का हाथ थोड़ी देर और पकड़ना चाहिए था. वो मुझे अप्रीशिएट करती हैं.

शादी के बाद आरती की पहली रसोई
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे लिए. फैन्स को आरती ने हाल ही में एक नया अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की झलक दिखाई. पर उन्होंने न तो खीर बनाई और न ही हलवा. आरती ने मटर आलू की सब्जी बनाई. 

Advertisement

चलिये अभी के लिये इतना ही. अगले हफ्ते फिर से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement