Advertisement

भांजे कृष्णा को छोड़, कपिल के शो पर पहुंचे गोविंदा...

मशहूर कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर जल्द ही गोविंदा अपने परिवार के साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल गोविंदा यहां अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.

गोविंदा संग कपिल शर्मा गोविंदा संग कपिल शर्मा
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

अनुराग बसु की कॉमेडी ड्रामा 'जग्गा जासूस' से गोविंदा की सिल्वर-स्क्रीन पर वापसी हो रही है. इस फिल्म में गोविंदा के अलावा रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और अदा शर्मा भी नजर आएंगी.

हाल ही में गोविंदा अपन परिवार के साथ फिल्म को प्रमोट करने सोनी के 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे, जहां उन्होंने शो के सभी कलाकारों के साथ काफी मस्ती की.

Advertisement

कपिल ने शो में डा. मशहूर गुलाटी और गोविंदा के बीच एक कव्वाली कॉम्पटीशन करवाया. बता दें कि डाक्टर का किरदार निभा रहे सुनील ग्रोवर ने सिर पर मुकुट भी लगा रखा था. गोविंदा और कपिल शो में डा. गुलाटी को कड़ी टक्कर दे रहे थे. दर्शकों ने भी इसका काफी लुत्फ उठाया.

हमेशा की तरह कपिल ने शो के दौरान सुमोना की बहुत टांग खींची. इतना ही नहीं, कपिल और गोविंदा ने सुमोना पर बहुत से जोक्स क्रेक किए क्योंकि सुमोना एक लड़के के गेट-अप में थीं. बता दें 'जग्गा जासूस' कहानी है एक टीनएजर लड़के की, जो अपने खोए हुए पिता की तलाश में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement