Advertisement

बिग बॉस 10: सलमान के साथ रंग जमाने आ रहा है उनका 'पार्टनर'

अपनी जोड़ी से लोगों को हंसाने वाले सलमान खान और गोविंदा लगभग दस साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आएंगे लेकिन बड़े पर्दे पर नहीं ब‍ल्कि छोटे पर्दे पर. 'बिग बॉस' सीजन 10 में जल्द ही ये जोड़ी आपको हंसाने आ रही है...

सलमान खान और गोविंदा सलमान खान और गोविंदा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में वीकेंड वार एक बार फिर से आ गया है. वीकेंड में वार में बचे हुए घर के सदस्यों में से कोई एक घर से बाहर जा सकता है. लेकिन इस बार की बड़ी बात ये है कि इस एपिसोड में सलमान के साथ उनके पुराने पार्टनर यानि कि गोविंदा नजर आने वाले हैं.

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने मारा सलमान को थप्पड़!

Advertisement

जी हां, बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा अपने दोस्त और पार्टनर मूवी के को-स्टार सलमान खान के साथ वीकेंड वार में नजर आएंगे. दरअसल गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए शो पर आएंगे. गोविंदा की मौजूदगी में इस बार का वीकेंड वार और भी मजेदार होने वाला है.

बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

गोविंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अपनी एक फोटो शेयर करते हुए टवीट किया कि वह बिग बॉस जा रहे हैं और रास्ते में. आप कितने उत्सुक हैं.

हाल ही में सलमान खान ने आ गया हीरो के ऑफिशियल प्रोमो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि आ गया मेरा हीरो. मेरा पार्टनर. बहुत शानदार ट्रेलर.

Bigg Boss 10: गौरव चोपड़ा ने स्वामी ओम को कहा 'क्रिमिनल माइंड'

इसके बाद गोविंदा ने भी जवाब देते हुए एक पुरानी फोटो शेयर की और उसे कैप्शन दिया #TBT एक दशक जब सलमान खान अपने करियर की शुरुआत में थे. कुछ लोग और दोस्ती हमेशा साथ रहने के लिए होती हैं #Partner.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement