Advertisement

गुड्डन फेम एक्टर निशांत की बिग बॉस 14 में होगी एंट्री, सलमान के शो में जाने की तैयारी शुरू

निशांत ने सीरियल गुड्डन की शूटिंग पूरी कर दी है और अब वे जुट गए हैं बिग बॉस की तैयारी में. निशांत की कपड़ों और बाकी चीजों की तैयारी भी शुरू हो गयी है.

निशांत सिंह मलखानी निशांत सिंह मलखानी
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

बिग बॉस 2020 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की खोज लगभग पूरी हो गयी है. एक -एक करके प्रतियोगी साइन हो रहे हैं . बिग बॉस के 14वें सीजन की लिस्ट में नाम जुड़ गया है अभिनेता निशांत मलकानी का. सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा ' के अक्षत जिंदल अब जल्द दिखेंगे बिग बॉस के घर में.

बिग बॉस में निशांत की एंट्री पक्की!

Advertisement

निशांत ने अपने सीरियल को कह दिया है अलविदा. शो में लीप के चलते वैसे भी निशांत के लिए कुछ नहीं रह गया था और सही वक्त पर उन्हें बिग बॉस का प्रस्ताव आया. सूत्रों की मानें तो निशांत ने बिग बॉस 2020 में जाने के लिए हामी भर दी है. मेल कंटेस्टेंट्स में निशांत पहले पॉपुलर टीवी के चेहरे हैं जो बिग बॉस 14 में दिखेंगे. शो में इस बार म्यूजिक और सोशल मीडिया के नए चेहरे भी दिखने वाले हैं. 

निशांत ने सीरियल गुड्डन की शूटिंग पूरी कर दी है और अब वे जुट गए हैं बिग बॉस की तैयारी में. निशांत की कपड़ों और बाकी चीजों की तैयारी भी शुरू हो गयी है.

निशांत ने अपने करियर की शुरुआत 12  साल पहले सीरियल 'मिले जब हम तुम ' से की थी. उसके बाद वो 'राम मिलायी जोड़ी'  में दिखे. इसके बाद निशांत ने कुछ फिल्में जैसे  'हॉरर स्टोरी 'और 'बेज़ुबान इश्क़ ' में काम किया. उन्हें वहां कुछ ज्यादा कामयाबी नहीं मिली तो वे वापस सीरियल्स और वेब सीरीज में लौटे. 'रागिनी एम एम अस ' में रिया सेन के साथ दिखे. पर पहचान मिली दो साल पहले सीरियल गुड्डन के साथ.

Advertisement


सुशांत केस LIVE: 4 गवाहों से CBI की पूछताछ जारी, डॉक्टरों को दोबारा बुलाएगी एजेंसी

रियल लाइफ में  निशांत काफी चार्मिंग और उनकी बॉडी भी अच्छी खासी है. सिद्दार्थ शुक्ला जैसा जादू जगाने की पूरी कोशिश रहेगी निशांत की. शो में अब तक जैस्मिन भसीन , निया शर्मा , सारा गुरपाल , पवित्रा पुनिया , नैना सिंह का नाम बिग बॉस की टीम ने तय कर लिया है.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने शेयर किया रिसेप्शन का वीडियो, लिखा- भाई मुझे गले लगाकर रोए थे

बिग बॉस इस बार भी मुंबई के फिल्म सिटी में शूट होगा . सभी कंटेस्टेंट्स का मेडिकल टेस्ट होगा और वो लोग मुंबई के अलग अलग होटल्स में क्वारनटीन होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement