Advertisement

भगवान राम बनने वाले गुरमीत चौधरी नहीं बनना चाहते महाभारत के अर्जुन

लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद गुरमीत चौधरी लगता है अब छोटे परदे पर फिर से कोई पौराणिक किरदार नहीं निभाना चाहते.

गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद गुरमीत चौधरी, लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच चुके हैं, लेकिन लगता हैं वह अब छोटे पर्दे पर फिर से कोई पौराणिक किरदार नहीं निभाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि इस प्रतिभाशाली अभिनेता को दो बड़े पौराणिक सीरियल के निर्माताओं द्वारा दो अलग-अलग किरदारों के लिए पूछा गया था लेकिन गुरमीत ने यह दोनों शोज के ऑफर्स को ठुकरा दिया.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि रामायण के प्रसिद्ध पौराणिक किरदार वाली के लिए हाल ही में गुरमीत को पूछा गया था क्योंकि ये एक नया धारावाहिक है जिसमें वाली का अहम किरदार हैं. साथ ही, गुरमीत को महाभारत के अर्जुन के किरदार के लिए भी अप्रोच किया गया था. भगवान राम के किरदार की वजह से गुरमीत घर-घर में पहुंचे हैं और लोग आज भी उन्हें उसी किरदार की वजह से जानते हैं लेकिन फिर बाद में लोग एक ही तरह के किरदार में अटक के रह जाते हैं इसिलिए गुरमीत को इन किरदारों को ठुकराने का अफसोस नहीं हैं.

गुरमीत कहते हैं कि मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे भगवान राम का किरदार निभाने का मौका मिला. आज भी मैं जहां भी जाता हूं, तब लोग मुझे इस किरदार की वजह से जानते हैं. मुझे खुशी हैं कि आज भी मेरी वह भूमिका लोगों ने याद रखी हैं जहां मैंने सबसे ब़डा पौराणिक किरदार निभाया हैं. लोगों के द्वारा मुझे किसी ओर पौराणिक किरदार में स्वीकार करना काफी मुश्किल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement