
कोरोना काल में देश का हाल बहुत बुरा हो चला है. हर एक इंसान इस वायरस से परेशान है और दया की गुहार लगा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी हो गई है कि अस्पताल में बेड्स भी नहीं बचे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर भी कम पड़ गए हैं. रेमडेसिविर समेत कई सारी दवाइयों की काला बाजारी शुरू हो गई है. ऐसे में कई सारे स्टार्स अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोनू सूद तो इस नेक काम में लगे ही हुए हैं साथ ही अब टीवी के राम, गुरमीत चौधरी ने भी लोगों की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ा दिया है.
एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की है. एक्टर ने लिखा- मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम जनता के लिए 1000 अल्ट्रा मॉडर्न हॉस्पिटल बेड्स का बंदोबस्त करूंगा. इसके बाद इसे अन्य शहरों तक भी लगाया जाएगा. बस आप लोगों की दुआएं और सहारा चाहिए. जय हिंद. जल्द ही इससे जुड़ी जानकारियां भी साझा कर दी जाएंगी.
और स्टार्स भी आ रहे सपोर्ट में
इससे पहले एक्टर सोनू सूद ने भी भारती नाम की एक 25 वर्षीय लड़की को एयरलिफ्ट करा कर अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने टेलीग्राम एप के जरिए कई सारे लोगों को भी जोड़ा जो इस बुरे वक्त में मदद के लिए आगे आने को इच्छुक हैं. उनके इस कदम की सराहना की जा रही है. वहीं अभिषेक बच्चन ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों तक पहुंचा रही ऐसी ही संस्था का पोस्ट शेयर किया था और उसे प्रमोट करने को कहा था.