Advertisement

TV के राम का फैन या दुश्मन, धमकी दी- 'सुसाइड कर लूंगा या तुम्हें मार दूंगा'

एक्टर गुरमीत चौधरी का एक ऐसे फैन से पाला पड़ गया है, जो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

एक्टर गुरमीत चौधरी का एक ऐसे फैन से पाला पड़ गया है जो अपना फैंडम साबित करने के लिए सुसाइड करने की या फिर एक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

गुरमीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने फैन के ब्लैकमेलिंग मैसेज को शेयर करते हुए लिखा- मुझे दुनियाभर से फैंस के कॉल्स और मैसेज आते हैं लेकिन एक फैन अपनी फैंडम को साबित करने के लिए सुसाइड करना चाहता है.

Advertisement

फिर दिखेगी कपिल-सुमोना की नोकझोंक, नए शो में होगी एंट्री!

गुरमीत ने आगे लिखा, मैं अपने सभी फैंस से प्यार करता हूं लेकिन इस तरह का बिहेवियर बेहद निराशाजनक है. ये ट्रॉमा क्रिएट करता है. तस्वीर में जो इंसान है वो मुझे मारना चाहता है.

गुरमीत अपने इस फैन की ये सनक देखकर डर गए हैं. उन्होंने अपील की है कि अपना प्यार दिखाने का ये सही तरीका नहीं है. हाल ही में गुरमीत अपने इंडानेशि‍याई फैन से मिले और लंच डेट पर गए थे.

द कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन 4 महीने से लापता, दोस्त ने FB पर मांगी मदद

बता दें, गुरमीत पहले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनका ऐसे फैन से पाला पड़ा हो. फैन की ऐसी दहशत सलमान खान और संजय दत्त भी देख चुके हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement