Advertisement

टीवी शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' में नजर आएंगी जूही परमार, ये है ट्विस्ट

शो हमारी वाली गुड न्यूज से जूही परमार कमबैक कर रही हैं और इसमें उनके किरदार का नाम होगा रेणुका. इस सीरियल में जूही एक ऐसी सास के अवतार में है जो अपनी बहू के बच्चे को अपने पेट में पालती हैं. यह ऐसी सास होगी जिनकी बहू मां नहीं बन सकती इसलिए वह अपने परिवार की खुशी  के लिए यह कदम उठाती हैं. 

जूही परमार जूही परमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

कुमकुम सीरियल से घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जूही परमार एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं. इस बार जूही का अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा. क्योंकि इस बार वे बहू नहीं बल्कि सास का रोल निभाने वाली हैं. जूही परमार जल्द ही टीवी शो हमारी वाली गुड न्यूज में नजर आएंगी. ये एक सास- बूह पर आधारित शो होगा. 

Advertisement

शो हमारी वाली गुड न्यूज से जूही परमार कमबैक कर रही हैं और इसमें उनके किरदार का नाम होगा रेणुका. इस सीरियल में जूही एक ऐसी सास के अवतार में है जो अपनी बहू के बच्चे को अपने पेट में पालती हैं. यह ऐसी सास होगी जिनकी बहू मां नहीं बन सकती इसलिए वह अपने परिवार की खुशी  के लिए यह कदम उठाती हैं. 

शो के बारे में जूही ने कहा ये

असल जिंदगी में जूही परमार एक सिंगल पेरेंट हैं. जब इस शो को लेकर जूही से खास बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं कुमकुम के बाद कई सालों तक बहुत सी स्क्रिप्ट्स पढ़ती रही लेकिन जब हमारी वाली गुड न्यूज मेरे पास आई तो मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई. जहां तक मैं इस शो में रेणुका के किरदार की बात करूं तो वह एक मजबूत महिला है, एक खुशमिजाज हाउस व्हाइफ है, भगवान पर विश्वास करती हैं. साथ ही साथ सबसे मजेदार बात यह है कि  रेणुका अपने परिवार को एक बच्चा देने के लिए किस हद तक जा सकती है, वो इस शो में देखने लायक है.'

Advertisement

जूही आगे कहती हैं, 'असला जिंदगी में एक मां होने के नाते मुझे पता है कि मेरे बच्चे के किसी और के साथ होने पर मेरे दिल की धड़कनें लगभग रुक ही जाती हैं. लेकिन रेणुका ये सब अपने चेहरे पर खुशी लेकर करती है क्योंकि उसे अपने परिवार को खुश देखना है. मैं कहूंगी कि मेरे करियर का सबसे बड़ा तोहफा कुमकुम है और मुझे उम्मीद है कि रेणुका भी इस पर खरी उतरेगी.' 

बता दें कि हमारी वाली गुड न्यूज सीरियल में जूही परमार के साथ सृष्टि जैन और शक्ति आनंद जैसे एक्टर्स अंजर आएंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement