Advertisement

क्या है Harshad Chopda का रिलेशनशिप स्टेटस? बोले- शादी करना चाहता हूं

हर्षद चोपड़ा की बड़ी फेमल फैन फॉलोइंग है. हर्षद सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें पर्दे पर देख कई लड़कियां अपना दिल उनपर हार बैठी हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि असल जिंदगी में हर्षद चोपड़ा सिंगल हैं. जी हां, हर्षद ने खुद इस बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी के प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं. 

हर्षद चोपड़ा हर्षद चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • हर्षद चोपड़ा का रिलेशनशिप स्टेटस
  • शादी करना चाहते हैं हर्षद
  • कैसे मिला 'ये रिश्ता...' में काम?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के अभिमन्यु यानी एक्टर हर्षद चोपड़ा फैंस के फेवरेट रहे हैं. 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'किस देश में है मेरा दिल', 'तेरे लिए' जैसे कई बढ़िया शो करने वाले हर्षद अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं. लेकिन अब हर्षद चोपड़ा ने बताया कि क्या उनकी जिंदगी में कोई स्पेशल इंसान है.

शादी करना चाहते हैं हर्षद

Advertisement

हर्षद चोपड़ा की बड़ी फेमल फैन फॉलोइंग है. हर्षद सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें पर्दे पर देख कई लड़कियां अपना दिल उनपर हार बैठी हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि असल जिंदगी में हर्षद चोपड़ा सिंगल हैं. जी हां, हर्षद ने खुद इस बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी के प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं. 

एक इंटरव्यू में जब हर्षद चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल हूं. मैं खुद जानना चाहता हूं कि मैं अभी तक सिंगल क्यों हूं. उम्मीद है ये जल्द बदलेगा. मैं प्यार में पड़ना चाहता हूं, डेट करना चाहता हूं, शादी करना चाहता हूं.'

Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद संग शेयर की खूबसूरत फोटो

Advertisement

कैसे मिला 'ये रिश्ता...' में काम?

इस इंटरव्यू में हर्षद चोपड़ा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करने को लेकर भी बात की. हर्षद ने कहा, 'राजन सर ने मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया था. मुझे वो पसंद आया. और उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया. सबकुछ इतना स्मूद था जैसे यही होना लिखा हो. मेरी मुलाक़ात राजन सर से बिदाई के समय में हुई थी. तब मैं किस देश में है मेरा दिल कर रहा था. इसलिए मैं बिदाई नहीं कर पाया था. लेकिन हम टच में रहे. उस समय भी ये रिश्ता ऑन एयर था. मैंने शो तो नहीं देखा, लेकिन मुझे पता था उसमें हो क्या रहा है. मुझे एक नए शो में लेने का वादा किया गया था. वही पूरा भी किया गया.'

Nikki Tamboli ने शेयर की ब्रालेस फोटो, एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट वायरल

अभिमन्यु के रोल को इसलिए कहा हां

अपने किरदार डॉक्टर अभिमन्यु बिरला के लिए बारे में हर्षद ने कहा, 'वो बिना एक्सपीरियंस का शख्स है. मतलब वो स्कूल में अच्छा था, कॉलेज में अच्छा था, अस्पताल में भी अच्छा काम करता है. लेकिन इस किरदार में और भी बहुत कुछ है, जिसकी वजह से मैं इसे निभाना चाहता था. इस किरदार को बहुत अच्छे से लिखा गया है. इसे निभाते हुए मुझे लगता है कि मैं इसे अपना कुछ दे रहा हूं. और ये किरदार मुझे कुछ बना रहा है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement