Advertisement

टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा की शर्टलेस फोटो वायरल, बोले- रिजल्ट आपके सामने है

फोटो में आप देख सकते हैं कि हर्षड चोपड़ा ने ब्लू जीन्स और व्हाइट सैंडो पहना है, लेकिन सैंडो को उन्होंने ऊपर किया हुआ है. फोटो में हर्षद अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. दर्शकों को हर्षद की मुस्कान बहुत पसंद है. हर्षद फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. आखिरी बार इन्हें एरिका फर्नांडिस संग एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था.

हर्षद चोपड़ा हर्षद चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हर्षद चोपड़ा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि, एक्टर इस पर कम ही एक्टिव रहना पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की एक शर्टलेस फोटो शेयर की, जिसमें 6 पैक एब्स बखूबी देखे जा सकते हैं. एक्टर का स्टाइलिश लुक देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं. 

फोटो शेयर कर लिखी पोस्ट
हर्षद चोपड़ा ने शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वर्चुअल दुनिया के जमाने की डिमांड ऐसी हो गई है कि आप अपनी तरह की चीजें डिलीवर करना प्रिफर करते हैं. रिजल्ट आप सभी के सामने है, प्रोसेस में वक्त लगा, लेकिन अभी भी पूरा नहीं हुआ है." इसके अलावा हर्षद ने लिखा, "हर साल आप सभी फैन्स मुझे गिफ्ट्स भेजकर स्पेशल महसूस कराते थे. हर दिन और न जाने कितने महीनों अपना टाइम इन्वेस्ट करते थे. इस साल आप लोग तैयार हो जाइए, क्योंकि मैं आप सभी को गिफ्ट देने वाला हूं."

Advertisement

फोटो में आप देख सकते हैं कि हर्षड चोपड़ा ने ब्लू जीन्स और व्हाइट सैंडो पहना है, लेकिन सैंडो को उन्होंने ऊपर किया हुआ है. फोटो में हर्षद अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. दर्शकों को हर्षद की मुस्कान बहुत पसंद है. हर्षद फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. आखिरी बार इन्हें एरिका फर्नांडिस संग एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. 

हर्षद चोपड़ा के साथ जल्द नजर आएंगी कसौटी की 'प्रेरणा', गोवा में चल रही है शूटिंग

हर्षद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी शो 'ममता' से की थी. इसके बाद वह टीवी शो 'लेफ्ट राईट लेफ्ट' में नजर आए, लेकिन हर्षद को टीवी की दुनिया में पहचान स्टार प्लस के शो 'किस देश में है मेरा दिल' से मिली. इस शो में वह अदिति सिंह के अपोजिट नजर आए थे. हर्षद अब तक कई हिट टीवी शोज में बतौर लीड मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, जिनमें 'किस देश में है मेरा दिल', 'तेरे लिए', 'धर्मपत्नी', 'दिल से दी दुआ: सौभाग्यवती भव', 'हमसफर' और 'बेपनाह' शामिल हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement