Advertisement

Hunarbaaz: कंटेस्टेंट की छाती से गुजरी हजारों किलो की जीप, देखकर निकल गई Hema Malini की चीख

कंटेस्टेंट टीपू पहलवान जमीन पर लेट गए. इसके बाद उन्होंने अपनी छाती के ऊपर से भारी भरकम जीप चलवाई. जरा सोच‍िए आपके ऊपर कोई हाथ भी रख दे तो कुछ ही सेकेंड में दम निकलने लगता है, और यहां तो टीपू पहलवान ने अपने ऊपर हजारों किलो की जीप ही सीने पर चलवा दी.

हेमा माल‍िनी, सीने पर जीप चलवाता कंटेस्टेंट हेमा माल‍िनी, सीने पर जीप चलवाता कंटेस्टेंट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • हुनरबाज में कंटेस्टेंट का हैरतंगेज स्टंट
  • सीने पर चलवाई जीप
  • देखकर डर गईं हेमा माल‍िनी

हुनरबाज देश की शान एक ऐसा शो जिसमें देशभर के लोग अपने स्टंट्स से सभी को हैरान कर देते हैं. किसी का जादू तो किसी का डांस, पर इस बार एक कंटेस्टेंट ऐसा आया जिसका स्टंट देख हेमा माल‍िनी की चीख निकल गई. शो में कंटेस्टेंट टीपू पहलवान ने अपना बल प्रदर्शन किया जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. 

टीपू पहलवान नाम के एक कंटेस्टेंट ने सबसे पहले तो एक लकड़ी के स्टैंड पर रखी साइक‍िल में मुंह से हवा भरकर उसे हवा में स्थ‍िर रखा. यहीं उनकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है. दूसरे स्टंट में उन्होंने अपनी छाती पर बर्फ का बड़ा सा स्लैब रखवाया और फिर उसे हथौड़े से तोड़ा गया. इतना भारी बल प्रदर्शन देख जजेज पैनल में बैठे करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के होश उड़ गए. शो में बतौर गेस्ट आईं हेमा माल‍िनी भी शॉक्ड रह गईं. 

Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद को आए Titanic एक्टर Leonardo Dicaprio, डोनेट किए 76 करोड़ रुपये

सीने पर चलवाई जीप 

अभी टीपू पहलवान का सबसे हैरतंगेज करतब बाकी था. उन्होंने अपने तीसरे स्टंट में बेहद खतरनाक स्टंट दिखाया. कंटेस्टेंट टीपू पहलवान जमीन पर लेट गए. इसके बाद उन्होंने अपनी छाती के ऊपर से भारी भरकम जीप चलवाई. जरा सोच‍िए आपके ऊपर कोई हाथ भी रख दे तो कुछ ही सेकेंड में दम निकलने लगता है, और यहां तो टीपू पहलवान ने अपने ऊपर हजारों किलो की जीप ही सीने पर चलवा दी. 

कंटेस्टेंट का यह स्टंट देख हेमा माल‍िनी की चीख निकल गई. करण जौहर की आंखें भी फटी रह गई. कंटेस्टेंट के इस स्टंट पर यकीन कर पाना मुश्क‍िल है, पर उसने ये कर दिखाया.

रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, पूल में दिखा सेंशुअस लुक

Advertisement

बसंती बनकर हेमा ने शो में की एंट्री 

वहीं शो की बात करें तो हेमा माल‍िनी ने शोले फिल्म के अपने आइकॉन‍िक सीक्वेंस से एंट्री ली. वे टांगा में बैठकर 'बसंती' बनकर हुनरबाज शो में आती नजर आईं. मिथुन ने धर्मेंद्र के 'वीरू' का रोल निभाया और शो में हेमा का स्वागत किया.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement