Advertisement

कुछ इस अंदाज में होगी दिव्यांका-अभिषेक की शादी

विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी शादी करने वाले हैं. विवेक ने बताया कि‍ कैसे होगी शादी की रस्में.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता भल्ला (दिव्यांका त्रिपाठी) और एसीपी अभिषेक (विवेक दहिया) असल जिंदगी में जल्दी ही शादी करने वाले हैं. कुछ ही समय पहले दोनों ने कुछ करीबी दोस्तों और घरवालों की मौजूदगी में सगाई की थी. शादी के प्लान के बारे में दोनों बताते हैं कि वो पारंपरिक हिन्दू रीति रिवाज से ही शादी करेंगे.

Advertisement

विवेक ने बताया, 'हम ट्रेडिशनल तरीके से ही शादी करेंगे. दिव्यांका को पूरे रीति रिवाज और रस्मों के साथ सारे फंक्शन चाहिए और मैं भी इसमें खुश हूं.' हांलाकि शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मुहूर्त जुलाई या नवंबर में से एक का निकलेगा. विवेक बताते हैं कि चंडीगढ़ में जुलाई में काफी गर्मी रहती है, इसलिए उन्होंने अभी तारीख फाइनल नहीं की है.

विवेक का मानना है कि रोज दिखाए जाने वाले सीरियल से अचानक एक्टर्स गायब नहीं हो सकते. इसके लिए प्रोडक्शन यूनिट को 3-4 महीने पहले नोटिस भी देना होता है और साथ ही आगे के एपिसोड्स की शूटिंग भी पहले से करके रखनी पड़ती है.

विवेक ने यह भी बताया कि शादी चंडीगढ़ या भोपाल में से किसी एक जगह होगी . दोनों एक्टर्स ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी का भी इंतजाम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement