Advertisement

शादी से पहले बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला ने ऐसे मनाया मंगेतर युविका चौधरी का बर्थडे

मंगेतर युविका चौधरी के बर्थडे पर प्रिंस नरूला ने उन्हें खास सरप्राइज दिया. इस साल वे शादी करने वाले हैं.

युविका चौधरी, प्रिंस नरूला युविका चौधरी, प्रिंस नरूला
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

2 अगस्त को एक्ट्रेस युविका चौधरी का बर्थडे है. मंगेतर युविका के बर्थडे पर बीती रात प्रिंस नरूला ने उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. उन्होंने युविका की फैमिली और फ्रेंड्स के साथ धूमधाम से बर्थडे मनाया.

प्रिंस ने युविका को पिंक कलर का बर्थडे प्रिंसेस के टैग वाला sash दिया. युविका ने केक काटा. प्रिंस का ये सरप्राइज उन्हें बेहद पसंद आया. इस दौरान वे कितनी खुश थीं इसका अंदाजा वायरल हो रहे इस वीडियो से होता है. सोशल मीडिया पर युविका के केक कटिंग का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

Video: प्रिंस नरूला ने सबके सामने यूं किया युविका से प्यार का इजहार

बता दें, दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी. वे लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों इस साल शादी करने वाले हैं. ये बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी. चर्चा है कि उनकी शादी अक्टूबर के मिड में होगी. कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई की है. उन्होंने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी.

दोनों का परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है. शादी के तुरंत बाद वो हनीमून के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें, फिल्म ओम शांति ओम में युविका ने शाहरुख खान की हीरोइन का रोल किया था.

इस महीने शादी करेगी शाहरुख की 'हीरोइन', बिग बॉस में हुआ था प्यार

प्रिंस को रिएलिटी शोज का किंग माना जाता है. 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज X2 का 'Ultimate Roadie' टाइटल भी अपने नाम किया. उन्होंने एमटीवी के शो Splitsvilla के सीजन 8 और बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement