Advertisement

वीरा एक्ट्रेस स्नेहा बोलीं-'साईं बाबा की मदद से मैं शादी की परेशानी से उबरी'

सांई बाबा की मदद से असफल शादी से उबरी 'वीरा' फेम एक्ट्रेस स्नेहा वाघ.

स्नेहा वाघ स्नेहा वाघ
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

'वीरा' सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस स्नेहा वाघ का कहना है कि संत साईं बाबा के आशीर्वाद से उन्हें अपनी असफल शादी की गम से बाहर निकलने में काफी मदद मिली.

एक्ट्रेस से रेप के दोषी शो 'प्रोड्यूसर' को सजा, 7 साल की जेल

अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा, 'ऐसे कई उदाहरण हैं जहां साईं बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जिंदगी की कुछ मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने में मदद की.' स्नेहा ने आगे कहा, 'एक दशक पहले, जब मुझे अपनी पहली शादी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और मैं बहुत दर्द से गुजर रही थी, मेरे लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था तब मैंने शांति की तलाश में शिरडी जाने का फैसला किया.'

Advertisement

पहले संस्कारी बहू और फिर मां, लेकिन असल जिंदगी में इतनी बोल्ड है ये एक्ट्रेस

स्नेहा ने कहा कि जब वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहीं थीं त‍ब वह भगवान से मदद के लिए प्रार्थना कर रही थीं. स्नेहा बोलीं, 'फिर साईं की कृपा और आशीर्वाद से मैं दुखभरी मैरिज लाइफ से बाहर निकलने में कामयाब रही. साईं बाबा ने मेरे जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने में मेरी मदद की'

बता दें स्नेहा की जिंदगी में इस पॉजिटिव बदलाव की एक वजह उनका टीवी शो भी है. वह फिलहाल 'मेरे साईं' शो में तुलसा का किरदार निभा रही हैं. इस शो में उनके किरदार को साईं बाबा की निष्ठावान भक्त दिखाया गया है.

बता दें स्नेहा अपनी पहली शादी में घरेलू हिंसा का शि‍कार हुईं थी. इसके बाद साल 2015 में उनकी शादी बिजनेसमैन अनुराग सोलंकी से हुई थी. लेकिन दूसरी शादी के आठ महीनों में ही दोनों में मनमुटाव होने लगा और अब दोनों करीब एक साल से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement