Advertisement

हिमेश ने 5 साल के बच्चे को गाने के लिए किया साइन

हिमेश रेशमिया ने जयेश कुमार नाम के 5 साल के बच्चे को एक गाने के लिए साइन किया है. जयेश सारेगामापा शो में नजर आते हैं.

हिमेश रेशमिया और जयेश कुमार हिमेश रेशमिया और जयेश कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

हिमेश रेशमिया ने 5 साल के एक बच्चे जयेश कुमार को एक गाने के लिए साइन किया है. हिमेश फिलहाल 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के जज हैं. जयेश शो के कंटेस्टेंट नहीं हैं. उन्हें शो में एंटरटेनमेंट के लिए रखा गया है.

 सोनिया संग हिमेश के अफेयर पर पत्नी कोमल ने तोड़ी चुप्पी

जयेश ने स्टेज पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था, हिमेश इसी वजह से प्रभावित हुए थे. हिमेश का मानना है कि जयेश में बहुत प्रतिभा है और उसे सही मौका मिले तो वो इंडस्ट्री के बड़े गायकों में शामिल हो सकता है. इसीलिए उन्होंने जयेश को एक गाने के लिए साइन किया है.

Advertisement

 

जयेश की मां का कहना है कि जयेश का दिमाग बहुत तेज है. किसी भी गाने को तीन-चार बार सुनने से ही उसे लिरिक्स याद हो जाते हैं.

सलमान हैं मेरी कामयाबी की 'बैकबोन': हिमेश रेशमिया

'सारेगामापा' शो टीआरपी के मामले में 'द कपिल शर्मा' शो से भी आगे निकल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement