
सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) पत्नी सोनिया कपूर संग हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एयरपोर्ट पर गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ने ही पैपराजी को पोज दिए और फोटो क्लिक कराए. मीडियाकर्मियों ने वीडियो भी बनाया. इस दौरान हिमेश अपनी एक हरकत की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए.
दरअसल, सोनिया कपूर, हिमेश से हाइट में लंबी हैं. ऐसे में हिमेश पत्नी सोनिया की हाइट को मैच करने के लिए उचक-उचककर फोटो क्लिक करा रहे थे. वह अपने पैरों की उंगलियों पर खड़े होकर पोज दे रहे थे. देखा जाए तो कई बार आम लोगों की ही तरह सेलेब्स भी हाइट में मात खा जाते हैं और उसमें भी अगर पार्टनर लंबा हो तो वह उसकी हाइट से मैच होने की कोशिश करते हैं.
ट्रोल्स के निशाने पर आए हिमेश
सोनिया कपूर को पकड़कर हिमेश ने पोज तो दे दिए, लेकिन हाइट की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. हिमेश का उचककर फोटो क्लिक कराना कई यूजर्स को रास नहीं आया. बस फिर देर किस बात की थी, उन्होंने हिमेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उन्हें कई हॉलीवुड कपल्स के उदाहरण देने शुरू कर दिए. वीडियो में यह भी देखा गया कि जब हिमेश उचककर फोटो क्लिक करा रहे थे तो वह खुद को बैलेंस भी नहीं कर पा रहे थे.
हिमेश रेशमिया की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- इनकी तो उम्र कम हो रही
एक यूजर ने लिखा, "कभी भी टॉम क्रूज को निकोल किडमैन के साथ इस तरह करते नहीं देखा गया." एक और यूजर ने लिखा, "कोई भी टॉम क्रूज की तरह खुद को कैरी नहीं कर सकता." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "सोफी टर्नर, जो जोनस से लंबी है. टॉम हॉलैंड से लंबी उनकी जेंगर्लफ्रेंड जेंडया हैं. जो है वो है." हाल ही में हिमेश रेशमिया को रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' को जज करते देखा गया था. इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था. हिमेश के साथ विशाल ददलानी और शंकर महादेवन भी नजर आए थे. हिमेश रेशमिया कई रियलिटी सिंगिंग शोज को जज कर चुके हैं. इसमें 'सारेगामापा चैलेंज', 'द वॉइस इंडिया' और 'सुपरस्टार सिंगर' शामिल हैं. हिमेश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनमें 'कर्ज', 'रेडियो', 'द एक्स्पोज' शामिल हैं.