Advertisement

BB: निक्की-जैस्मिन को लेकर भिड़े सीनियर्स, सिद्धार्थ शुक्ला पर चिल्लाईं हिना खान

गौहर खान के साथ तो बीते एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फैंस को तूफानी सीनियर्स की दोस्ती काफी पसंद आ रही थी. ऐसे में इस दोस्ती में दरार पड़ती है या फिर से उनका पैचअप होता है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ेगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. एक तो निक्की और जैस्मिन की टास्क के दौरान लड़ाई होगी. दूसरी तरफ, पहली बार तीनों सीनियर्स एक-दूसरे से टकराएंगे. निक्की-जैस्मिन की जीत के फैसले को लेकर हिना-गौहर सिद्धार्थ शुक्ला से भिड़ गई हैं. शो में पहली बार हिना का एग्रेसिव साइड देखने को मिलेगा.

फ्रेशर्स की जीत के फैसले पर आपस में भिड़े सीनियर्स
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि निक्की और जैस्मिन के बीच जीत को लेकर सीनियर्स को फैसला लेना है. लेकिन पेंच तब फंसा जब सिद्धार्थ शुक्ला हिना-गौहर की राय से सहमत नहीं हुए. हिना गौहर के मुताबिक जैस्मिन ने ये टास्क जीता, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला निक्की तंबोली को सपोर्ट करते दिखे. बस इसी को लेकर तीनों में तनातनी देखने को मिली. प्रोमो वीडियो में हिना खान सिद्धार्थ एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिखे. निक्की-जैस्मिन की खातिर सीनियर्स आपस में भिड़े. 

Advertisement

सिद्धार्थ ने बिग बॉस को कहा कि उनके लिए फैसला क्लियर नहीं है. हिना खान ने सिद्धार्थ को उन्हें संचालन ना सिखाने की चेतावनी दी और अपने काम से काम रखने की सलाह दी. अपनी सफाई में सिद्धार्थ ने कहा- जैस्मिन मेरी दोस्त है लेकिन मैं गलत फैसला नहीं लेना चाहता. अब देखना होगा कि सिद्धार्थ और हिना खान की इस लड़ाई का क्या अंजाम होता है. अभी तो दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता दर्शकों ने देखा था. अब शो में पहली बार दोनों की भिड़ंत हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

गौहर खान के साथ तो बीते एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई हो चुकी है. लेकिन बाद में दोनों का पैचअप हो गया था. सोशल मीडिया पर फैंस को तूफानी सीनियर्स की दोस्ती काफी पसंद आ रही थी. ऐसे में इस दोस्ती में दरार पड़ती है या फिर से उनका पैचअप होता है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ेगा. उधर, जैस्मिन-निक्की को लेकर क्या फैसला होता है, किसी टास्क में जीत होती है, ये देखना भी एक्साइटिंग रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement