Advertisement

हिना खान के 'आदि नागिन' लुक की मार्केट में आई डॉल, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

हिना ने इंस्टा स्टोरी पर मार्केट में मौजूद इस डॉल की फोटो शेयर की है. अपने आदि नागिन लुक को देख हिना खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. हिना ने डॉल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- नागेश्वरी.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

हिना खान ने सुपरनैचुरल शो नागिन 5 में आदि नागिन का रोल निभाया था. हिना ने ये शो लॉन्च किया था. वे सिर्फ तीन एपिसोड्स में ही नजर आईं. पर नागिन के लुक में उनका अंदाज ऐसा वायरल हुआ कि मार्केट में एक्ट्रेस के आदि नागिन लुक की डॉल तक आ गई है.

हिना ने इंस्टा स्टोरी पर मार्केट में मौजूद इस डॉल की फोटो शेयर की है. अपने आदि नागिन लुक को देख हिना खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. हिना ने डॉल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- नागेश्वरी. हिना ने इस डॉल को बेहद क्यूट बताया है. हिना खान को नागिन के अवतार में बेहद स्टाइलिश दिखाया गया था. हिना नागिन सीरीज की सबसे पावरफुल नागिन बनी थीं. हिना के शो छोड़ने के बाद उनके फैंस काफी निराश हुए थे. हिना की जगह अब शो में सुरभि चंदना नजर आ रही हैं.

Advertisement

दिव्या खोसला-भूषण कुमार के घर विराजे गणपति बप्पा, देखें पूजा की तस्वीरें

हिना ने क्या बताई नागिन 5 छोड़ने की वजह?
हिना ने नागिन 5 छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था- मैंने महीनों पहले ही ये साफ कर दिया था कि मैं कुछ वक्त के लिए टीवी नहीं करूंगी. मैं अभी भी इस पर अड़ी हूं. सच कहूं तो मैं नागिन 5 के तीन एपिसोड भी नहीं करना चाहती थी. मैं श्योर नहीं थी कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. मैं अलग स्पेस एक्सपलोर कर रही थी. लेकिन मैं एकता कपूर को ना नहीं कह पाई. मैं एकता कपूर की बेहद इज्जत करती हूं. एकता ने मुझे नागिन 5 के लिए बुलाया और मैं मना नहीं कर पाई. अगर कोई और होता तो मैं खुलकर मना कर देती. लेकिन एकता थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई. 

Advertisement

सलमान खान के घर पधारे गणपति, बहन अर्प‍िता ने ऐसे किया स्वागत

''एकता मेरी इंस्पिरेशन हैं. एकता इस बात को जानती थी कि मैं टीवी नहीं करना चाहती. मुझे नागिन 4 भी ऑफर किया गया था. गौरतलब है कि मैं टीवी नहीं करना चाहती हूं, नहीं तो मैंने नागिन 4 ही कर लिया होता.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement