Advertisement

ग्रीन मोनोकनी में Hina Khan का स्वैग, फंकी सनग्लासेस-ग्लोइंग मेकअप में किलर है एक्ट्रेस का लुक

हिना खान ने मोनोकनी में जबसे अपनी सिजलिंग फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं,  एक्ट्रेस की फोटो हर जगह वायरल हो गई है. कई फैन पेजेस पर हिना की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. 

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • मोनोकनी में हिना खान का स्वैग
  • फैंस हुए हिना के लुक पर फिदा

हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट गॉर्जियस और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. हिना स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं. हिना खान का अंदाज ग्लैमरस होने के साथ सिजलिंग भी है. अगर हिना खान की मोनोकनी में लेटेस्ट फोटो देख लेंगे, तो आप भी उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगें. 

ग्रीन मोनोकनी में हिना का जलवा

Advertisement

हिना खान अपनी नई फोटो में ग्रीन कलर की कटआउट मोनोकनी में नजर आ रही हैं. हिना ने मोनोकनी संग प्रिंटेड श्रग कैरी किया है. मोनोकनी में हिना खान का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है. हिना ने अपने सिजलिंग लुक को ट्रेंडी नेकपीस और फंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया. हिना इस लुक में कहर बरपा रही हैं. ग्रीन मोनोकनी संग हिना का न्यूड ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर सुपर क्लासी है. 

Brahmastra Trailer Release: आ रहा अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र', एक्शन-एडवेंचर से भरपूर रणबीर-आलिया की फिल्म 

 

हिना ने मोनोकनी में  जबसे अपनी सिजलिंग फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं,  एक्ट्रेस की फोटो हर जगह वायरल हो गई है. कई फैन पेजेस पर हिना की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. 

कितनी है हिना की मोनोकनी की कीमत?

हिना खान का सुपर स्टनिंग मोनोकनी लुक अगर आपको भी पसंद आ रहा है तो खुश हो जाइए, क्योंकि हिना खान ने अपने लुक के साथ मोनोकनी का प्राइज भी फैंस संग शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में बताया कि उनकी इस कटआउट मोनोकनी कीमत 19,950 रुपये है. 

Advertisement

Actresses Who Battled Cancer: इन डेरिंग एक्ट्रेसेस के आगे हार गया कैंसर, कॉन्फिडेंटली दिखाए निशान 

हिना खान की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरते हुए देखा गया था. हिना ने कान्स में अपने स्टाइलिश अवतार से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था और अब एक्ट्रेस का मोनोकनी लुक भी लोगों को क्रेजी कर रहा है.

कहना पड़ेगा हिना खान का फैशन सेंस सुपर से भी ऊपर है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement