Advertisement

Bigg Boss OTT: न करण कुंद्रा- न तेजस्वी प्रकाश, टीवी की ये संस्कारी बहू करेगी करण जौहर को रिप्लेस?

हिना खान अपने नॉन-बायस्ड एटीट्यूड और बेबाकपन की वजह से जानी जाती हैं. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए हिना खान परफेक्ट साबित हो सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान इस समय मेकर्स संग बातचीत कर रही हैं.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST
  • हिना कान कर सकती हैं 'बिग बॉस ओटीटी' होस्ट
  • करण जौहर को कर सकती हैं रिप्लेस

वूट पर जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' दस्तक देने वाला है. इसका पहला सीजन तो काफी हिट हुआ था. सक्सेसफुल भी रहा था. इस बार कहा जा रहा है कि करण जौहर शो में होस्ट की गद्दी संभालते नजर नहीं आने वाले हैं. पिछली बार इनकी होस्टिंग पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले थे, इसलिए इस बार मेकर्स कोई ऐसा चेहरा ढूंढ रहे हैं जो दर्शकों के बीच पॉपुलर होने के साथ कंटेस्टेंट्स को एक बराबर नजर से देखे. पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं. अब खबरें हैं कि हिना खान भी मेकर्स संग होस्ट की गद्दी संभालने को लेकर बातचीत कर रही हैं. 

Advertisement

मेकर्स संग हिना खान की चल रही बात
हिना खान अपने नॉन-बायस्ड एटीट्यूड और बेबाकपन की वजह से जानी जाती हैं. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए हिना खान परफेक्ट साबित हो सकती हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान इस समय मेकर्स संग बातचीत में हैं. हाल ही में हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 से वापस लौटी हैं. वहीं इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. एक से बढ़कर एक फैशन सेंस और स्टाइलिंग के लिए हिना खान काफी सुर्खियों में आई थीं. 

कान्स पर हिना खान ने अपनी नाराजगी भी जताई थी. दरअसल, हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इनवाइट न मिलने की वजह से नाराज थीं. हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. सभी यहां पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने आए हैं. मैं अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. हर किसी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी. मैं इंडियन पवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी. इसके बाद हिना ने कहा कि अभी भी इंडस्ट्री में elitist सिस्टम मौजूद है. 

Advertisement

हिना ने आगे कहा था कि एक ओपनिंग सेरेमनी हुई थी और इंडियन पवेलियन में एक इवेंट हुआ था. वहां सब थे, बॉलीवुड से ही नहीं लेकिन सिंगर्स भी थे. मुझे उनपर गर्व है, लेकिन उसी समय मुझे इस बात का भी खेद है क्यों मैं वहां पर नहीं थी. वह घूमर कर रहे थे. मैंने वह वीडियो देखा और अपने देश पर गर्व किया. मैं सेलेब्रिटी को ब्लेम नहीं करती. मुझे लगता है यह फील्ड के लोग है जो यह सारा काम करते हैं. मैं वहां पर कम से कम ऑडियन्स में ही होती, चीयर अप करती. हिना खान ने उम्मीद जताई शायद अगले साल वह इसका हिस्सा बन पाएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement