Advertisement

फैन ने कहा लव से शादी कर लो, हिना ने ऐसे दिया जवाब

हिना खान और रॉकी जयसवाल कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हालांकि हिना के कुछ फैंस उनका नाम लव त्यागी से जोड़ते हैं.

हिना खान, लव त्यागी हिना खान, लव त्यागी
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

हिना खान और रॉकी जयसवाल कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हालांकि हिना के कुछ फैंस उनका नाम लव त्यागी से जोड़ते हैं.

हाल ही में हिना इंस्टाग्राम पर लाइव थीं. इसी दौरान एक फैन ने उनसे कहा कि रॉकी कुत्ते को दफा करो और लव से शादी करो. ये पढ़ते ही हिना जोर से हंसने लगीं.

Advertisement
बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि लव को ये बिल्कुल पसंद नहीं है. आपलोग जब ऐसी बातें करते हैं तो हम तो हंस देते हैं, क्योंकि हमें ये बहुत स्टूपिड लगता है, लेकिन लव को ये एकदम अच्छा नहीं लगता.

हिना को जब भी कोई ट्रोल करता है तो रॉकी हमेशा मुंहतोड़ जवाब देते हैं, लेकिन हिना ने ऐसा कुछ नहीं किया. हो सकता है वो बात को शांति से टालना चाहती हों.

हिना का MMS लीक करने की धमकी पर गुस्साए रॉकी, बोले- फर्क नहीं पड़ता

आपको बता दें कि बिग बॉस 11 के बाद हिना ने एक शॉर्ट फिल्म साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement